Experience Status For Facebook
अगर आपके पास अनुभव है तो आप जीवन के कठिन से कठिन फैसले आसानी से ले सकते हैं ,,,,,
आज आप जो दिल से कर रहे हो भले ही आज उसमें सफल नहीं हो पाओ, लेकिन आज का हासिल किया गया अनुभव आपका भविष्य तय करेगा ,,,,,
दुनियां में कामयाबी हासिल करनी है तो जितना हो सकें अनुभव हासिल कीजिये, क्योंकि दुनियां में क्वालिफिकेशन से ज़्यादा अनुभव की क़ीमत है ,,,,,
चुप रहना भी एक साधना है, और सोच समझकर बोलना एक कला है,,,,,
अगर आपके 100 दोस्त हैं तो बहुत कम हैं आपको और बढ़ाने चाहिए, अगर आपका एक भी दुश्मन है तो बहुत ज़्यादा है आपको उसे घटाना चाहिए,,,,,
मेरा अनुभव ये कहता है जिन लोगों में कोई बुराई नहीं होती, उनमें अच्छाई भी बहुत कम होती है,,,,,
ये राहें भी ले जाएंगी तुझे मंज़िल तक थोड़ा हौसला तो रख, कभी सुना है तुमने कि अँधेरे ने सवेरा होने नहीं दिया,,,,,
आपके जीवन के सपनो के सच होने की जो संभावनाएं है, वही आपके जीवन को बहुत ज़्यादा रोचक बनाती हैं,,,,,
ये अनुभव है मेरा कि मिट्टी पर पकड़ मज़बूत होती है, संगमरमर पर तो हमने अक्सर पैर फिसलते देखा है ,,,,,
जीवन की पाठशाला में अनुभव एक ऐसा कठोर शिक्षक है, जो इम्तिहान पहले लेता है और सिखाता बाद में है ,,,,,