
Shayri Status in Hindi
दादागिरी तो हम मरने के बाद भी करेंगे, लोग पैदल चैलेगे और हम कंधो पर ..!!.!!!!,,,,
रुढुंगा अगर तुजसे तो इस कदर रुढुंगा की,, ये तेरी आँखे मेरी एक झलक को तरसेंगी !!.!!!!,,,,
पगली तेर लिये इस दिल ने कभी बुरा नही चाहा, ये और बात है मुझे साबित करना नहीं आया..!!.!!!!,,,,
मत दे दुआ किसी को अपनी उमर लगने की, यहाँ ऐसे भी लोग है जो तेरे लिए जिन्दा हैं….!.!!!!,,,,
टूटे हुवे सपनो और रूठे हुवे अपनों ने आज उदास कर दिया |.!!!!,,,,
वरना लोग हमसे मुस्कराने का राज पुछा करते थे ||.!!!!,,,,
दिल मे बने रहना ही सच्ची शोहरत है,, वरना मशहूर तो कत्ल करके भी हुआ जा सकता है..!!.!!!!,,,,
हुकूमत बाजुओं के ज़ोर पर तो कोई भी कर ले, जो सबके दिल पे छा जाए उसे इंसान कहते हैं…!!!.!!!!,,,,
होश वालों को खबर क्या बेखुदी क्या चीज़ है, इश्क़ कीजिए फिर समझिए जिंदगी क्या चीज़ है .!!!!,,,,
उस शख्स में बात ही कुछ ऐसी थी दिल नहीं देते तो जान चली जाती..!.!!!!,,,,
—–अगर हम जैसे शरीफो ने दादागिरी शुरु करदी तो, इन हसिनाओ को कोन संभालेगा !!.!!!!,,,,
जाने क्या कशिश है उसकी मदहोंश आँखों में, नजर अंदाज जितना करो नज़र उस पे ही पड़ती है।.!!!!,,,,
मिलने को तो दुनिया मे कई चेहरे मिले,, पर तुम सी मोहब्बत हम खुद से भी न कर पाये…!!!!,,,,
ज़िन्दगी तो अपने दम पर ही जी जाती हे,, दूसरो के कन्धों पर तो सिर्फ जनाजे उठाये जाते हैं .!!!!,,,,
Shayri in Hindi Quotes For WhatsApp
बेशक, Ishq बड़ी कुत्ती-कमीनी चीज हे पर, सही इंसान से हो जाय तो, जिंदगी संवर जाती हे ।।.!!!!,,,,
दिखावे की मोहब्बत तो जमाने को हैं हमसे पर…,, ये दिल तो वहाँ बिकेगा जहाँ ज़ज्बातो की कदर होगी..!!!!,,,,
रिश्ते कभी अपने आप नही टूटते अहंकार, अज्ञान और रवैये उन्हें तोड़ देते हे ।।.!!!!,,,,
ज़रा शिद्दत से चाहो तभी होगी आरज़ू पूरी हम वो नहीं जो तुम्हे खैरात में मिल जायेंगे..!!!!,,,,
चेहरे अजनबी हो भी जायें तो कोई बात नहीं लेकिन, रवैये अजनबी हो जाये तो बड़ी तकलीफ देते हैं।.!!!!,,,,
मिले तो हज़ारों लोग थे ज़िन्दगी में पर, वह सबसे अलग था जो किस्मत में नहीं था.!!!!,,,,
सँभाल कर रखिए, जरा अपने दिल को जनाब …. ~ ये टूटते ही नहीं, चोरी भी बहुत होते है .!!!!,,,,
अगर किस्मत आज़माते-आज़माते थक गये हों… तो कभी ख़ुद को आज़माईये, नतीजे बेहतर होंगें.!!!!,,,,
उम्र कैद की तरह होते हे कुछ रिश्ते,, जहा जमानत देकर भी रिहाई मुमकिन नही .!!!!,,,,
हज़ारो मैं मुझे सिर्फ़ एक वो शख्स चाहिये,, जो मेरी गैर मौजूदगी मैं, मेरी बुराई ना सुन सके .!!!!,,,,
आवारगी छोड़ दी तो लोग भूल जायेंगे,, आवारापन ही सही, कुछ तो पेहचान हे.!!!!,,,,
मजबूरियां ओढ़ के निकालता हूँ घर से,, वर्ना शौक तो अब भी है बारिशों में भीगने का.!!!!,,,,
कुछ लोग आए थे मेरा दुख बाँटने, मैं जब खुश हुआ तो खफा होकर चल दिये..!!!!,,,,
जानता हु तुम सो गई हो, मुझे पढ़ते हुए,, मगर में रातभर जागूँगा, तुम्हे लिखते हुए .!!!!,,,,
कुछ खास जादू नही है मेरे पास, बस बातें दिल से करता हूँ.!!!!,,,,
दोस्ती और दुश्मनी मजेदार हे,, बस निभाने का दम होना चाहीए .!!!!,,,,
जब भी चाहा सिर्फ तुम्हे चाहा.. पर कभी तुम से कुछ नही चाहा.!!!!,,,,
टूटी टूटी सी हर एक आस लगे, ज़िन्दगी अब मुझे राम का वनवास लगे..!!!!,,,,
क्या पता था, दोस्त ऐसे भी दगा दे जाएगा, अपने दुश्मन को मेरे घर का पता दे जाएगा..!!!!,,,,
कभी झुकने की तमन्ना कभी कड़वा लहजा अपनी उलझी हुयी आदतों पे रोना आया.!!!!,,,,
मार ही डाले जो बेमौत ये दुनिया वाले हम जो जिंदा हैं तो जीने का हुनर रखते हैं.!!!!,,,,
अरमां तमाम उम्र के सीने में दफ़न हैं…. हम चलते फिरते लोग मजारों से कम नहीं.!!!!,,,,
Shayri in Hindi Quotes For Instagram
उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो न जाने किस गली में ज़िन्दगी की शाम हो जाये.!!!!,,,,
हमने इक शाम चराग़ों से सजा रक्खी है शर्त लोगों ने हवाओं से लगा रक्खी है.!!!!,,,,
दोस्तों ने हर कदम पे रुसवा किया तब से मुझे दुश्मनों की दुश्मनी अच्छी लगी.!!!!,,,,
आईना टूट भी जाए तो कोई बात नहीं, लेकिन दिल न टूटे ये बिकते नहीं बाजारों में.!!!!,,,,
‘परिंदे भी नहीं रहते पराये आशियानों में, हमने जिंदगी गुजारी है किराये के मकानों में।’.!!!!,,,,
इस जहां में कब किसी का दर्द अपनाते हैं लोग, रुख हवा का देख कर अक्सर बदल जाते हैं लोग.!!!!,,,,
उजाले में शमा जलाने से क्या फायदा, वक्त गुजरने के बाद पछताने से क्या फायदा.!!!!,,,,
दिल में अरमान बहुत हैं सजाऊँ कैसे, तेरी याद बहुत आये, भुलाऊँ कैसे.!!!!,,,,
तेरा मिलना लाख खुशी की बात सही पर तुझसे मिलके, उदास रहते हैं.!!!!,,,,
खत पे खत हमने भेजे पर जवाब आता नहीं कौन सी ऐसी खता हुयी मुझ को याद आता नहीं.!!!!,,,,
सफ़र में मुश्किलें आयें, तो जुर्रत और बढती है, कोई जब रास्ता रोके, तो हिम्मत और बढती है..!!!!,,,,
हादसों की ज़द में हैं तो मुस्कुराना छोड़ दें, जलजलों के खौफ से क्या घर बनाना छोड़ दें .!!!!,,,,
वो झूद भी बोल रहा था बड़े सलीके से, मैं एइत्बार ना करता तो क्या क्या करता.!!!!,,,,
मैं भी उसे खोने का हुनर सीख न पाया उसको भी मुझे छौड के जाना नहीं आता.!!!!,,,,
सहारा लेना ही पड़ता है मुझको दरिया का मैं इक कतरा हूँ तनहा तो बह नहीं सकता.!!!!,,,,
जिंदगी में खूब कमाया, क्या हीरे क्या मोती, क्या करूँ मगर कफ़न में जेबें नहीं होती.!!!!,,,,
जवानी जाती रही और हमें पता भी ना चला, उसी को ढूंढ रहे हैं, कमर झुकाए हुए,,,,.!!!!,,,,
वो अपने आप को बेहतर शुमार करता है, अजीब शख्स है, अपना ही शिकार करता है.!!!!,,,,
ले के उस पार ना जायेगी जुदा राह कोई, भीड़ के साथ ही दलदल में उतरना होगा.!!!!,,,,
अँधेरा कब्र का इतने में ही खुश है, की जलता है कोई ऊपर दिया तो.!!!!,,,,
जनम मरण का साथ था जिनका, उन्हें भी हमसे बैर, वापिस ले चल अब तो हमे, हो गयी जग की सैर.!!!!,,,,
अपने ही साए में था, मैं शायद छुपा हुआ, जब खुद ही हट गया, तो कही रास्ता मिला..!!!!,,,,
Shayri in Hindi Quotes For Facebook
ना समझने की ये बातें हैं, ना समझाने की, ज़िन्दगी उचटती हुयी नींद है दीवाने की..!!!!,,,,
आज आगोश में था और कोई, देर तक हम तुझे न भुला सके.!!!!,,,,
अचानक चौंक उठा हूँ, जिस दम पड़ी है आँख, आये तुम आज भूली हुयी याद की तरह..!!!!,,,,
ना समझने की ये बातें हैं, ना समझाने की, ज़िन्दगी उचटी हुयी नींद है दीवाने की.!!!!,,,,
दिल मुझे तितली का टूटा हुआ पर लगता है, अब तेरा नाम भी लिखते हुए डर लगता है.!!!!,,,,
ज़िन्दगी से जो भी मिले, सीने से लगा लो, गम को सिक्के की तरह उछाला नहीं करते.!!!!,,,,
साहिल से सकूँ से किसे इनकार है लेकिन, तूफ़ान से लड़ने में मज़ा ही कुछ और है..!!!!,,,,
मेरे गम ने होश उनके भी खो दिए, वो समझाते-सम्झाते खुद ही रो दिए..!!!!,,,,
जाती है धूप उजले परों को समेट के, ज़ख्मों को अब गिनूंगा मैं बिस्तर पे लेट के.!!!!,,,,
कांच की गुडिया ताक में कब तक सजाये रखेंगे, आज नहीं तो कल टूटेगा, जिसका नाम खिलौना है.!!!!,,,,
दुश्मनों के साथ मेरे दोस्त भी आज़ाद है, देखना है, फेंकता है मुझ पर पहला तीर कौन.!!!!,,,,
मैंने कहा कभी सपनो में भी शक्ल ना मुझको दिखाई, उसने कहा, मुझ बिन भला तुझको नींद ही कैसे आई.!!!!,,,,
मुझ में तुझ में फर्क नहीं, मुझ में तुझ में फर्क है ये, तू दुनिया पर हँसता है, दुनिया मुझ पर हंसती है..!!!!,,,,
काश बनाने वाले ने दिल कांच के बनाये होते, तोड़ने वाले के हाथ में ज़ख्म तो आये होते..!!!!,,,,
खुद को पढता हूँ, फिर छोड़ देता हूँ, रोज़ ज़िन्दगी का एक हर्फ़ मोड़ देता हूँ.!!!!,,,,
मंजूर नहीं किसी को ख़ाक में मिलना, आंसू भी लरज़ता हुआ आँख से गिरता है.!!!!,,,,
दुश्मनी का सफ़र एक कदम दो कदम, तुम भी थक जाओगे, हम भी थक जाएंगे..!!!!,,,,
नन्हे बच्चों ने छू लिया चाँद को, बूढ़े बाबा कहानी ही सुनाते रह गए..!!!!,,,,
दिल के फफोले जल उठे, सीने के दाग से, इस घर को आग लग गयी, घर के चिराग से.!!!!,,,,
कौन कहता ही की छेद आसमां में हो नहीं सकता, इक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों..!!!!,,,,
मेहरबान होकर बुला लो मुझे जिस वक़्त, मैं गया वक़्त नहीं की फिर आ भी ना सकूँ.!!!!,,,,
रस्ते को भी दे दोष, आँखें भी कर लाल, चप्पल में जो कील है, पहले उसे निकाल.!!!!,,,,
कोई इसके साथ है, कोई उसके साथ है, देखना ये चाहिए, मैदान किसके हाथ है.!!!!,,,,
प्यार,,,, प्यार भी कभी पूरा होता है? इसका तो पहला अक्षर ही अधूरा होता है..!!!!,,,,
Shayri in Hindi Quotes For Twitter
ठहरी है तो इक चेहरे पे ठहरी रही है बरसों, भटकी है तो फिर आँख भटकती ही रही है…!!!!,,,,
उलझा दिया दीमक ने ये कैसे शरारत की कागज तो नहीं चाटा, तहरीर मिटा दी है.!!!!,,,,
मार ही डाले जो बेमौत, ये दुनिया वाले हम जो जिन्दा हैं तो जीने का हुनर रखते हैं.!!!!,,,,
कही से सुना था उसने, की जीवन काँटों भरा होता है, तब से सदा वो दूसरों के जीवन में कांटे बोता है…!!!!,,,,
मुझको थकने नहीं देता, ये ज़रुरत का पहाड़. मेरे बच्चे मुझे बूढा होने नहीं देते..!!!!,,,,
मैंने कल शब चाहतों की सब किताबें फाड़ दी, सिर्फ एक कागज़ पर लफ्जे माँ रहने दिया.!!!!,,,,
गम बिछड़ने का नहीं करते खानाबदोश, वो तो वीराने बसाने का हुनर जानते हैं.!!!!,,,,
प्यार अपनों का मिटा देता है, इंसान का वजूद, जिंदा रहना है तो गैरों की नज़र में रहिये..!!!!,,,,
रंजिश ही सही, दिल को दुखाने के लिए आ, आ फिर से मुझे, छोड़ जाने के लिए आ..!!!!,,,,
जो चीज़ उन्होंने ख़त में लिखी थी, नहीं मिली. ख़त हमको मिल गया है, तस्सली नहीं मिली..!!!!,,,,
अकेले बैठोगे, तो मसले जकड लेंगे., ज़रा सा वक़्त सही, दोस्तों के नाम करो…!!!!,,,,
ज़िन्दगी के मायने तो याद तुमको रह जायेंगे, अपनी कामयाबी में कुछ कमी भी रहने दो.!!!!,,,,
मैंने उसका हाथ थमा था राह दिखने को, अब ज़माने को दर्द हुआ तो मैं क्या करूँ .!!!!,,,,
किसी को मकां मिला, किसी के हिस्से में दुकां आई, मैं घर में सबसे छोटा था, मेरे हिस्से में माँ आई..!!!!,,,,
उसके होंठों पे कभी बददुआ नहीं होती, बस इक माँ है जो मुझसे कभी खफा नहीं होती..!!!!,,,,
Shayri in Hindi Quotes in Hindi
मौत आई तो क्या मैं मर जाऊँगा? मैं तो इक दरिया हूँ, जो समंदर में मिल जाऊँगा..!!!!,,,,
नाकामियों ने और भी सरकश बना दिया, इतने हुए जलील, की खुददार हो गए..!!!!,,,,
उसको रुखसत तो किया था, मुझे मालून न था. सारा घर ले गया, छोड़ के जाने वाला..!!!!,,,,
सर पर चढ़कर बोल रहे हैं, पौधे जैसे लोग, पेड़ बने खामोश खड़े हैं, कैसे-कैसे लोग..!!!!,,,,
New Shayri status in hindi, Shayri Status in Hindi, Shayri Status For WhatsApp, Shayri Status For Instagram, Shayri Status For Facebook, Shayri Status For Twitter Shayri Status in Hindi, Shayri Status For WhatsApp, Shayri Status For Instagram, Shayri Status For Facebook, Shayri Status For Twitter