
General Status
खुशामद करने से झूठ बोलने की आदत पड़ती है !।,,,,,
बेफ़कूफी ही कुछ लोगों का धर्म है।।,,,,,
जीवन मिलना यह भाग्य पर निर्भर है, किंतु मृत्यु के बाद भी लोगों के दिलों में ज़िंदा रहना यह अपने कर्मों पर निर्भर है।,,,,,
मुझे किसी को मतलबी कहने का कोई हक़ नहीं। मैं तो खुद अपने रब को मुसीबतों में याद करता हूँ।।,,,,,
दूसरों के साथ वैसी ही उदारता रखो, जैसी तुम ईश्वर से अपने लिए चाहते हो ।।,,,,,
मौन की ताकत को कभी कम मत समझो।।,,,,,
जमीर का फ़क़ीर ना सही, बेअक्ल या सग़ीर नहीं हूँ मैं। पैसे से अमीर ख़ुदा ने नवाजा नहीं, मगर दिल का गरीब नहीं हूँ मैं।।,,,,,