Mother Maa Quotes
हमेशा अपने आंचल की छांव में तुम्हें रखा था महफूज़,न जाने तुम किस जहां में खो गए।।,,,,
मेरी बूढ़ी मां को अब कुछ दिखाई नहीं देता,मगर, वो मेरी आंखों का हर एक अरमान पढ़ लेती है।।,,,,
रात भर बैठकर स्वेटर बुनती थी,मां मेरे लिए न जाने क्या-क्या करती थी।।,,,,
मुसीबतों ने बादलों की तरह जब घेर लिया,कोई राह जब नजर न आई, तो मां तेरी याद आई।।,,,,
दुआ है रब से वो काले बादलों वाली शाम कभी ना आए,मां मुझसे दूर हो जाए, ऐसी कभी कोई रात न आए।।,,,,
आज अपना ही घर मुझे अनजान-सा लगता है, तेरे जाने के बाद मां यह घर खाली मकान लगता है।।,,,,
मां के हाथों में न जाने कौन सा जादू होता है, बासी खाने में भी स्वाद वही बेमिसाल होता है।।,,,,
ऊपर जिसका अंत नहीं होता उसे आसमां कहते हैं, ज़मी पर जिसके प्यार का अंत नहीं उसे मां कहते हैं।,,,,
जब आप मां की आंखों में देखते हैं, तो जान पाते हैं कि सिर्फ यही शुद्ध प्रेम है, जिसे आप पा सकते हैं।।,,,,
मां अपने बच्चों का हाथ कुछ देर के लिए ही थामती है, मगर उनका दिल हमेशा के लिए रखती है।।,,,,
एक बेटे की सबसे अच्छी दोस्त उसकी मां ही होती है।।,,,,
मां का प्यार बेटे को आश्रित और डरपोक नहीं बनाता, वह तो उसे मजबूत और आत्मनिर्भर बनाता है।।,,,,
मां-मां कहकर जब बेटा जगाता है, वह आवाज सबसे मीठी है। ।,,,,
मां का दिल खाई जैसा गहरा होता है, जिसके तल में हमेशा बेटे के लिए माफी मिलेगी।।,,,,
मां का प्यार तो अनमोल होता है, जिसका कर्ज नहीं चुकाया जा सकता, मगर बुढ़ापे में उसका ख्याल रखकर बेटा अपना फर्ज तो निभा ही सकता है।।,,,,