Devotional Status
नहाए धोए से हरी मिले तो मै नहाऊं सौ बार हरि तो मिले निर्मल हृदय से प्यारे मन का मैल उतार ,,,,,,,
देने के बदले लेना तो बिमारी है | और जो देकर भी कुछ ना ले वही तो बांके बिहारी है | राधे राधे,,,,,,,
श्री कृष्ण कहते हैं मुँह से मांफ करने में किसी को वक्त नहीं लगता पर दिल से मांफ करने में सारी उम्र बीत जाती है,,,,,,,
कर्म तेरे अच्छे है तो किस्मत तेरी दासी है || नियत तेरी अच्छी है तो घर मथुरा काशी है,,,,,,,
कण कण में विष्णु बसें जन जन में श्रीराम प्राणों में माँ जानकी मन में बसे हनुमान ! जय श्री राम,,,,,,,
दिल की गहराईयों से की गई सच्ची अरदास, तकदीर को भी बदलने की शक्ति रखती है,,,,,,,
ॐ नमः शिवाय,,,,,,,
अहिंसा ही धर्म है, वही जिंदगी का एक रास्ता है,,,,,,,
जो उपकार करे, उसका प्रत्युपकार करना चाहिए, यही सनातन धर्म है,,,,,,,
जय माँ वैष्णो देवी..पहाडा वाली..ज्योता वाली.,,,,,,,