
Dard Status in Hindi
दर्द को दर्द अब होने लगा है, दर्द अपने गम पे खुद रोने लगा, अब हमें दर्द से दर्द नही लगेगा, क्योंकि दर्द हमको छू कर खुद सोने लगा है।।।।,,,,
कहाँ कोई ऐसा मिला जिस पर हम दुनिया लुटा देते, हर एक ने धोखा दिया, किस-किस को भुला देते, अपने दिल का ज़ख्म दिल में ही दबाये रखा, बयां करते तो महफ़िल को रुला देते।।।।,,,,
कांटो सी चुभती है तन्हाई, अंगारों सी सुलगती है तन्हाई, कोई आ कर हम दोनों को ज़रा हँसा दे, मैं रोता हूँ तो रोने लगती है तन्हाई।।।।,,,,
अनजाने में यूँ ही हम दिल गँवा बैठे, इस प्यार में कैसे धोखा खा बैठे, उनसे क्या गिला करें, भूल तो हमारी थी, जो बिना दिल वालों से ही दिल लगा बैठे।।।।,,,,
ज़रा सी ज़िंदगी है, अरमान बहुत हैं, हमदर्द नहीं कोई, इंसान बहुत हैं, दिल के दर्द सुनाएं तो किसको, जो दिल के करीब है, वो अनजान बहुत है।।।।,,,,
न जाने क्यों हमें आँसू बहाना नहीं आता, न जाने क्यों हाल-ऐ-दिल बताना नहीं आता, क्यों सब दोस्त बिछड़ गए हमसे, शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता।।।,,,,
वो नाराज़ हैं हमसे कि हम कुछ लिखते नहीं, कहाँ से लाएं लफ्ज़ जब हमको मिलते नहीं, दर्द की ज़ुबान होती तो बता देते शायद, वो ज़ख्म कैसे दिखाए जो दिखते नहीं।।।।,,,,
रोने की सज़ा न रुलाने की सज़ा है, ये दर्द मोहब्बत को निभाने की सज़ा है, हँसते हैं तो आँखों से निकल आते हैं आँसू, ये उस शख्स से दिल लगाने की सज़ा है।।।।,,,,
दर्द शायरी
तेरी आरज़ू मेरा ख्वाब है, जिसका रास्ता बहुत खराब है, मेरे ज़ख्म का अंदाज़ा न लगा, दिल का हर पन्ना दर्द की किताब है।।।।,,,,
वो पानी की बूँद थी जो आँख से बही थी, आंसू तो वो था, जो आखों में रुक गया, उसने बस तड़प सही थी।।।।,,,,
ये कसक दिल की दिल में चुभी रह गई मेरी ज़िंदगी में तुम्हारी कमी रह गई, एक मैं, एक तुम और एक दीवार थी बीच में, अपनी ज़िंदगी आधी-आधी बँटी रह गई।।।,,,,
Are Searching For Some Of The Best Dard Status For people who live in full fun and style, we have shared Killer Fadu Status and Ekdam Status in Hindi here. You can use all these Dard status in your Dard WhatsApp status दर्द शायरी, daily. People who live in full style like