Experience Status for Instagram
चुप रहना भी एक साधना है,
और सोच समझकर बोलना एक कला है !!!,,,,
अगर आपके 100 दोस्त हैं तो बहुत कम हैं आपको और बढ़ाने चाहिए, अगर आपका एक भी दुश्मन है तो बहुत ज़्यादा है आपको उसे घटाना चाहिए !!!,,,,
मेरा अनुभव ये कहता है जिन लोगों में कोई बुराई नहीं होती, उनमें अच्छाई भी बहुत कम होती है !!!,,,,
ये राहें भी ले जाएंगी तुझे मंज़िल तक थोड़ा हौसला तो रख, कभी सुना है तुमने कि अँधेरे ने सवेरा होने नहीं दिया !!!,,,,
आपके जीवन के सपनो के सच होने की जो संभावनाएं है, वही आपके जीवन को बहुत ज़्यादा रोचक बनाती हैं !!!,,,,
ये अनुभव है मेरा कि मिट्टी पर पकड़ मज़बूत होती है, संगमरमर पर तो हमने अक्सर पैर फिसलते देखा है !!!,,,,
जीवन की पाठशाला में अनुभव एक ऐसा कठोर शिक्षक है, जो इम्तिहान पहले लेता है और सिखाता बाद में है !!!,,,,
अनुभव दुबारा होने वाली गलतियों को पहचानने में सक्षम बनाता है !!!,,,,
अगर हम अनुभव को उतने में ही बेच पाते हैं जितना उसे हासिल करने में हमने क़ीमत चुकाई, तो हम सब करोड़पति होंगे !!!,,,,
अच्छे निर्णय लेना हमेशा अनुभव से आता है, और अनुभव हमेशा बुरे निर्णय लेकर ही मिलता है !!!,,,,