Experience Status for WhatsApp
लेकिन उससे दूसरों का सुख बर्दाश्त नहीं होता है,,,,,
आदमी जो कुछ गलती करके सीख सकता है, वो जीवन में किसी और तरीक़े से नहीं सीख सकता है,,,,,
आज हम जो बार बार करके असफल हो रहे हैं, यही भविष्य में हमारा अनुभव बनेगा और हमें सफलता की ऊंचाइयों पर पहुचाएंगा,,,,,
हमारे द्वारा किये गए प्रत्येक सफल और असफल काम के साथ हमारा अनुभव जुड़ा होता है,,,,,
मेरी नज़र में दो तरह के लोग जीवन में जल्दी तरक़्क़ी पा सकते हैं, एक वो जो जवान हो और दूसरा वो जो अनुभवी हो,,,,,
अनुभव दुबारा किये जाने वाली गलतियों को पहचानने में सबसे महत्वपूर्ण है,,,,,
यदि आप चाहते हैं कि कोई चीज़ बहुत अच्छी तरह से हो, तो आप उसे दूसरों से ना करवाकर पहले खुद कीजिये ,,,,,
अगर आप अभी तक ऐसे इंसान की खोज कर रहे हो जो आपकी ज़िन्दगी बदलेगा तो आप अपना समय बर्बाद कर रहें हैं, क्योंकि आपकी ज़िन्दगी को आपके सिवा कोई नहीं बदल सकता है,,,,,