Time Status for WhatsApp
समय वो स्कूल है जिसमे हम सीखते हैं, समय वो आग है जिसमे हम जलते हैं,,,,,
अगर जिंदगी में बुरा वक़्त ना आये, तो हम अपनों में पराये और परायों में अपने कभी नहीं ढूंढ पाएंगे,,,,,
दूसरों की अपेक्षा आपको सफलता यदि देर से मिले तो निराश नहीं होने चाहिये। यह सोचिये की मकान बनने से ज्यादा समय महल बनने में लगता है,,,,,
समय और ज्वार किसी का इंतज़ार नहीं करते,,,,,
माँ ! तुम्हारे आँचल में वक़्त भी ठहर जाता है,,,,,
जो लोग मौज-मस्ती के लिए समय नहीं निकाल पाते वो देर-सबेर बीमारी के लिए समय निकाल लेते हैं,,,,,
मेरे दिनों को वो सब नहीं पता था जो मुझे कई वर्षों ने,,,,,
समय वाकई बलवान है।समय की कीमत समाचार पत्र से पूछो,.. जो सुबह चाय के साथ कीमती होता है, लेकिन रात को रद्दी हो जाता है,,,,,
ना मुहब्बत ना दोस्ती के लिए, वक़्त रुकता नहीं किसी के लिए,,,,,
वक़्त भी सिखाता है और टीचर भी, पर दोनों में फर्क सिर्फ इतना है, कि टीचर सीखा कर इम्तेहान लेता है, और वक़्त इम्तेहान लेकर सिखाता है,,,,,
मिली थी जिंदगी किसी के काम आने के लिए, पर वक़्त बीत रहा है कागज के टुकड़े कमाने के लिए,,,,,
वक्त का पता ही नहीं चलता अपनों के साथ ! मगर, अपनों का पता चल जाता है वक्त के साथ,,,,,