Sister Status For Facebook
हर जरूरत में बहन तेरा साथ मिला, गैर मौजूदगी में भी तेरा एहसास मिला, जब-जब भी मैंने खुद को उलझा पाया, बहना हर बार तूने ही मुझे सुलझाया,,,,,
सबसे प्यारी मेरी बहना, नदियों की तरह बहती रहना, जब भी तुझे लगे मेरी जरूरत, बेझिझक तू मुझसे कहना,,,,,
जिस पर है सबकुछ कुर्बान, वो है मेरी बहन, मेरी जान,,,,,
बहन-बहन का रिश्ता हमारा, सबसे प्यारा, सबसे निराला,,,,,
फूलों का तारों का सबका कहना है, एक हजारों में मेरी बहना है,,,,,
मैंने कहा खुदा से, देना सबसे मंहगा तोहफा, उसने दी बहन, कहा – संभालो इस अनमोल रत्न को,,,,,
जब भी तू रूठे, तो मनाना अच्छा लगता है, बहना तेरा हर झूठ और बहाना सच्चा लगता है,,,,,
हर परेशानी में बहन तेरा साथ होता है, लड़ना – झगड़ना और फिर मनाना, यह बस तेरे ही साथ अच्छा लगता है, इसलिए यह रिश्ता सबसे खास होता है,,,,,
सुन बहना तेरे साथ है ऐसा रिश्ता, चाहे हो कितनी भी हमारी लड़ाई, तेरा साथ कभी छूट नहीं सकता,,,,,