Sister Status for WhatsApp
जिंदगी में बहन के होने का तो यही एहसास है, रहे कितनी भी दूर वो लगे ऐसा जैसे आस-पास है,,,,,
बहन के रूप में भगवान का आशीर्वाद पाया है, हमने बहन को अपने सिर का ताज बनाया है,,,,,
फूलों की खुशबू की तरह होती हैं बहनें, जहां भी जाती हैं खुशियां बिखेर देती हैं,,,,,
तोड़े से भी न टूटे ऐसा रिश्ता है हमारा, कभी न छोड़ेंगे हम बहन साथ तुम्हारा,,,,,
हर बहनों को चाहिए भाइयों का प्यार, हर त्योहार पर मांगे ये उपहार, दुआ है यही रब से हर बार, मिलती रहें उन्हे खुशियां अपार,,,,,
अगर फूल हूं मैं, तो महक है तू, बादल हूं मैं, तो खुशबू है तू, जिससे परिवार में आए खुशियां, बहन वो खास चमक है तू,,,,,
कभी लड़ती है, तो कभी झगड़ती है, बिना कहे हर बात को मेरी समझती है,,,,,
एक बहन से अच्छा दोस्त कोई नहीं हो सकता, और उस दोस्त से सच्चा कोई नहीं हो सकता,,,,,
तेरा मिलना किसी दुआ से कम नहीं, चाहे आए कितनी भी दूरी, बहन के लिए मेरा प्यार हुआ कम नहीं,,,,,
वो हमसे दूर कैसे रह पाएगी, यकिन है बहना मेरा साथ निभाएगी, हमारी नाराजगी उससे बर्दाश्त नहीं,,,,,
हम तुम से दूर कहां जाएंगे, यकिन है हमें, हर जन्म बहना के रूप में तुम्हें ही पाएंगे,,,,,