Sister Status in Hindi
मुझे समझती है, मुझे परखती है, क्योंकि वह बड़ी है, चाहे रहूं गलत या सही, हर हालात में बहना मेरे साथ खड़ी है,,,,,
हर रिश्तों में सबसे न्यारा, भाई-बहन का रिश्ता हमारा, अंधेरे में हो जाए जैसे उजाला, ऐसा प्यारा रिश्ता है हमारा,,,,,
अगर मैं रूठूं तो वो मना लेती है, बहन ही है जो हर रिश्ता निभा लेती है,,,,,
घर में आई छोटी बहना, खिल उठा घर का कोना-कोना,,,,,
मेरे सिर का तू ताज है, बहना तुझ पर मुझे नाज है,,,,,
बहन ही होती है ऐसी जो, कभी साथ नहीं छोड़ती, जब भी पड़े उसकी जरूरत तो, हमेशा पास है होती,,,,,
वो नटखट है और सबसे न्यारी है, मेरी बहना मुझे सबसे प्यारी है,,,,,
दुनिया की हर खुशी मैं अपनी बहन को दिला पाऊं, हे ईश्वर,दे इतनी शक्ति कि भाई का फर्ज निभा पाऊं,,,,,
बहन तेरा हर नखरा उठाऊं, खुशियों से तेरी जिंदगी सजाऊं, जहां भी जाए खुश रहे तू, आगे चलकर तेरे लिए राह बनाऊंं,,,,,
भाइयों की हर खूबियों को जानती हैं बहनें, उनकी हर कमियों को पहचानती हैं बहनें, तभी तो उन्हे सबसे ज्यादा मानती हैं बहनें,,,,,
मेरी दुआ में हो जाए इतना असर, खुशियों से भरा रहे बहन का घर,,,,,
सबकी किस्मत में हो बहन ये जरूरी नहीं, जरूर रब की भी रही होगी कोई मजबूरी,,,,,
आज भी याद है वो गुजरा जमाना, प्यारी आवाज़ में भाई कहकर बुलाना,,,,,
हर जख्म पर जो हमेशा मलहम लगाए, बहन ही है वो जो सदा साथ निभाए,,,,,
मेरी बहन के चेहरे पर चांद-सा नूर हो, खुदा करे हर ग़म हमेशा उससे दूर हो,,,,,