Sister Status
मांगी थी मैंने भगवान से दुआ एक खास, बहन देकर उसने कराया प्यारा एहसास,,,,,
यही दुआ है रब से मेरी, हंसती रहे बहन तू मेरी,,,,,
मां के जैसा अगर कोई प्यार कर सकता है, तो वह इस दुनिया में बहन ही हो सकती है,,,,,
मेरी बहना मेरे पास है, आज का दिन बेहद खास है, तेरे भाई को ये एहसास है, ये रिश्ता कितना पाक है,,,,,
एक दिन छोड़ना ही पड़ता है हर बहन को अपने भाई का घर, हो भले कितनी भी पास, चली ही जाती है अपने असल घर,,,,,
चाहे आ जाएं कैसे भी हालात, भाई को मिलता बहन का साथ, ऐसा होता है इन दोनों का प्यार, जिससे बनता है प्यारा परिवार,,,,,
हो अंधेरा, तो जीवन में तेरे उजाला छा जाए, भगवान करे तेरी झोली खुशियों से भर जाए, हर वक्त करता हूं अरदास कि खुश रहे तू, खुदा करे मेरी उम्र भी तुझे ही लग जाए,,,,,
भीड़ हो चाहे तन्हाई हो, कभी न छोड़े जो साथ, बहन तुम वो परछाई हो,,,,,
मेरी दुश्मन भी तू, मेरी दोस्त भी तू, मेरे साथ भी तू, मेरा एहसास भी तू, चाहे हो जाए कितनी भी दूर मुझसे, बहना रहेगी हमेशा दिल के पास तू,,,,,
बड़े ही अदब से यह प्यारा एहसास मिला, किस्मत में रब ने बहन तेरा साथ लिखा,,,,,