Magic Status For Facebook
मुझ में तुझ में फर्क नहीं, मुझ में तुझ में फर्क है ये, तू दुनिया पर हँसता है, दुनिया मुझ पर हंसती है,,,,,
काश बनाने वाले ने दिल कांच के बनाये होते, तोड़ने वाले के हाथ में ज़ख्म तो आये होते,,,,,
खुद को पढता हूँ, फिर छोड़ देता हूँ, रोज़ ज़िन्दगी का एक हर्फ़ मोड़ देता हूँ,,,,,
मंजूर नहीं किसी को ख़ाक में मिलना, आंसू भी लरज़ता हुआ आँख से गिरता है,,,,,
दुश्मनी का सफ़र एक कदम दो कदम, तुम भी थक जाओगे, हम भी थक जाएंगे,,,,,
नन्हे बच्चों ने छू लिया चाँद को, बूढ़े बाबा कहानी ही सुनाते रह गए,,,,,
दिल के फफोले जल उठे, सीने के दाग से, इस घर को आग लग गयी, घर के चिराग से,,,,,
कौन कहता ही की छेद आसमां में हो नहीं सकता, इक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों,,,,,
मेहरबान होकर बुला लो मुझे जिस वक़्त, मैं गया वक़्त नहीं की फिर आ भी ना सकूँ,,,,,
रस्ते को भी दे दोष, आँखें भी कर लाल, चप्पल में जो कील है, पहले उसे निकाल,,,,,
कोई इसके साथ है, कोई उसके साथ है, देखना ये चाहिए, मैदान किसके हाथ है,,,,,
प्यार,,,, प्यार भी कभी पूरा होता है? इसका तो पहला अक्षर ही अधूरा होता है,,,,,
Shayri in Hindi Quotes For Twitter
ठहरी है तो इक चेहरे पे ठहरी रही है बरसों, भटकी है तो फिर आँख भटकती ही रही है,,,,,
उलझा दिया दीमक ने ये कैसे शरारत की कागज तो नहीं चाटा, तहरीर मिटा दी है,,,,,