Running Status
कुछ नया करने की दौड़ में अपने संस्कारों को मत भूलिए,,,,
तमाम मुसीबतों के बावजूद भी जिंदगी में उम्मीद को नहीं छोड़ते है, ठण्ड में सिकुड़कर जब तुम सोते हो तब हम खुले मैदान में दौड़ते है,,,,
दौड़ जिंदगी की पिछड़ती चली गई, मुट्ठी में बंद रेट सी फिसलती चली गई,,,,
उत्साह ही दौड़ाता है, वरना आलस्य आता है,,,,
दौड़ रहा हूँ खुद से दूर जाने के लिए, टूटे हुए दिल को समझाने के लिए,,,,
कितना दम है तुम्हारे रगों में आजमा लो, अभी जी करे जितना उतना दौड़ लगा लो,,,,