Relationship Status for WhatsApp
दोस्ती हो कृष्ण-सुदामा जैसा और पति पत्नी का रिश्ता हो राम और सीता जैसा,,,,,
हर एक विवाह में पति-पत्नी के मध्य पूर्ण विश्वास का समावेश होना चाहिए।,,,,
मेरी जान हो तुम, मेरा सारा जहान हो तुम।,,,,,
कौन कहता है कि तु बस पिता की जिम्मेदारी है, तु भी तो जिंदगी है मेरी तुझसे ही तो मेरी साझेदारी है,,,,,,
कभी आप नाराज हुए तो हम झुक जायेंगे, कभी हम नाराज हो तो आप गले लगा लेना,,,,,,
रिश्तों की खूबसूरती को दिल में सजा लीजिये, अपनों के रूठने से पहले उन्हें मना लीजिये,,,,,,
रिश्ता बनाया है तो निभाएंगे भी रोज तुमसे लड़ेंगे भी और तुम्हे मनाएंगे भी,,,,,,
प्यार जताने में माना की थोड़ा कच्चा हूँ मैं, पर तेरी कसम दिल से सच्चा हूँ,,,,,
पति या पत्नी जो असल में चाहते है, वह है थोड़ी हमदर्दी, थोड़ी प्रशंसा, थोड़ी सराहना,,,,,
पति और पत्नी के संबंध में प्यार, खुशी और मिठास तब बढ़ जाती हैं जब एक दुजे के लिये समझदारी और अहमियत बढ़ जाती हैं,,,,,,
मेरे बीमार दिल का इलाज हो तुम, मेरी हर ख़ुशी का एहसास हो तुम ,,,,,,
बड़ी मुश्किल से हो पाता है तेरी यादों का कारोबार, फायदा कम है, लेकिन गुजारा कर ही लेता हूं,,,,
ये वादा है हमारा कभी ना छोड़ेंगे साथ तुम्हारा,,,,,
पूछ लो सुबह से या शाम से ये धडकनें चलती हैं बस तेरे नाम से,,,,,
जब से तुम मेरे जिन्दगी में आयें हो, मुहब्बत बनकर मेरे रूह में समायें हो,,,,
मेरा झुकना तेरा खुदा हो जाना, अच्छा नहीं इतना बड़ा हो जाना,,,,,,
अपने पति या पत्नी की तुलना कभी भी दूसरे के पति या पत्नी से न करें। ,,,,,,
पति-पत्नी के रिश्ते की शान बन जाओ, एक दूसरे के लबो की मुस्कान बन जाओ,,,,,,
लम्बी बातों से मुझे कोई मतलब नहीं मुझे तो आपका अच्छा जी कहना भी कमाल लगता है,,,,,
आपका साथ हम कुछ इस तरह निभाएंगे, आपके ‘बुढ़ापे’ मे हर कदम पर आपका साथ निभाएंगे,,,,,
लड़ते-झगड़ते, नाराज होते कट जाते हैं उनके रास्ते, जो मियां-बीवी एक-दूसरे की गलती माफ कर दें हंसते-हंसते,,,,,
रिश्तों को शब्दों का मोहताज ना बनाइये, अगर अपना कोई खामोश है तो, खुद ही आवाज लगाइय,,,,,,
मेरी नींद मेरा ख्वाब हो आप जीने की वजह होटों की मुस्कान हो आ,,,,,,
मैं जहाँ भी देखूँ तू ही तू नजर आयें, काश मुझे तुमसे ऐसी मोहब्बत हो जायें,,,,
पति पत्नी में कोई रूठे तो इक दूजे को मना लो, दिल उठे मोहब्बत के अरमान तो खुलकर बता दो.,,,,,,