Relationship Status in Hindi
प्यार इंसान से करो उसकी आदत से नहीं, रुठो उनकी बातों से मगर उनसे नहीं, भूलो उनकी गलतियाँ पर उन्हें नहीं, क्यों की रिश्तों से बढकर कुछ भी नहीं,,,,,,
कभी भी दूसरो के आदर्श रूप को प्रस्तुत न करे। वे कभी आपकी आशाओ पर खरे नही उतरेंगे। अपने रिश्तो को ज्यादा परखने की कोशिश न करे और रिश्तो में खेल खेलना बंद करे। क्योकि एक बढ़ते रिश्ते को खरेपन से ही पाला जा सकता है,,,,,,
जो रिश्ता हमको रूला दें, उससे गहरा रिश्ता कोई नहीं, जो रिश्ता रोते हुए छोड़ दें, उससे कमजोर रिश्ता कोई नहीं,,,,,
यदि हम ढूंढे तो जिंदगी में एक बहोत बुरा सच है, की वही लोग आपको चोट पहुचाते है जिन्हें आप सबसे ज्यादा प्यार करते है,,,,,
जीवन में रिश्ता होना जरुरी है लेकिन उस रिश्ते में जीवन होना जरुरी है,,,,,,
वक्त, दोस्त और रिश्ते ये वो चीजें हैं, जो हमें मुफ्त मिलती हैं, मगर इनके बेशकीमती होने का अहसास तब होता है, जब ये कहीं खो जाती हैं,,,,,
प्यार तब होता है जब कोई आपसे मिलता है और आपको आपके बारे में कुछ नया बताता है,,,,,,
जैसे नाविक खुले समंदर के बारे में जानता है वैसे ही एक महिला उसे प्यार करने वाले इंसान के बारे में भी जानती है,,,,,,
रिश्ता बचाने के लिए झुकना पड़े तो झुक जाओ, अगर हर बार तुम्हें ही झुकना पड़े तो रूक जाओ,,,,,,
किसी को कुछ बताना मानवी जीवन की मुलभुत जरुरत है,,,,,,
क्षमा करने से निश्चित ही आपका भूतकाल तो नही बदलेंग लेकिन भविष्य जरुर बदल सकता है,,,,,
कुछ लोग पिघल कर मोम की तरह रिश्ते निभाते है, और कुछ लोग आग बनकर उन्हें जलाते ही जाते है,,,,,
दोस्ती का जन्म उस पल होता है जब एक इंसान दुसरे से कहता है, ‘क्या! तुम भी? मुझे लगा मै अकेला ही हु,,,,,,
रिश्ता दिल से होना चाहिए, शब्दों से नहीं, नाराज़गी शब्दों में होनी चाहिए, मन में नहीं,,,,,
प्यार की शुरुवात तब होती है जब वे दोनों पूर्णता से एक-दूजे से प्यार करते है। नही तो आप अपनी परछाई से ही प्यार कर बैठोगे,,,,,,
दूसरो में रूचि लेकर आप दो महीने में ही बहोत से दोस्त बना सकते हो और दूसरो को खुद में रूचि दिलवाकर आप दो साल में भी बहोत कम दोस्त बना सकोंगे,,,,
रिश्ते कभी जिंदगी के साथ-साथ नहीं चलते, रिश्ते एक बार बनते हैं, फिर जिंदगी रिश्तों के साथ साथ चलती है,,,,,,
एक अच्छा जीवनसाथी जिंदगी के दर्द को कम कर देता है,,,,,
ना जाने तू हमे कब कैसे और कहाँ मिल गया,अब तू मिल गया तो मानो हमे सारा जहान मिल गया,,,,,,
तुम्हे मानाने का एक अलग ही मजा है, तुम्हारा रूठना भी तो एक सजा है,,,,,,
तेरा हाथ पकड़कर घूमने का मन करता है, फिर चाहे वो हकीकत में हो या ख्वाबों में।,,,,
दुनिया में मेरे चाहने वाले बहुत है पर मेरे लिए तो बस तेरा प्यार ही बहुत है,,,,,,
एक अजीब सी दुनिया मे सहारा लेकर मैं फिर तुम्हें चाहूंगा जन्म दोबारा लेकर,,,,,,
आप सामने हो और हम हद में रहे मोहब्बत में कोई इतना भी शरीफ नहीं होता,,,,,,
यदि आप में मेरे साथ है तो में आपके लिए पूरी दुनिया से लड़ सकता हु,,,,,,
रिश्तों की खूबसूरती को दिल में सजा लीजिये, अपनों के रूठने से पहले उन्हें मना लीजिये,,,,,,