Rain Status for WhatsApp
अपनी प्रकृति को हमेशा स्वस्थ रखे और शांति से इसका ख्याल रखे,,,,
प्रकृति की खूबसूरती ही काफी होती है, हमें तरोताजा रखने के लिए,,,,
उन सभी चीज़ों की अहमियत को जानो, जो प्रकृति हमें देती है,,,,
सभी पेड़ धीरे धीरे अपनी जान गँवा रहे हैं और देखिए इन सभी बेवकूफी को उनको लगता है की वो एक नई दुनिया बना रहे हैं,,,,
सुंदरता की परिभाषा ही प्रकृति है,,,,
प्रकृति एक करिश्मा है जिस पर हम निर्भर हैं,,,,
जब आप प्रकृति में खो जाओगे और फिर तुम अपने आप को पाओगे,,,,
प्रकृति से प्यार करना ज़रूरी है जिसके लिए उसे समझना ज़रूरी हैं और समझने के लिए महसूस करना ज़रूरी है,,,,
प्रकृति से प्यार करते हो और प्रकृति के करीब रहते हों तो यह आपको कभी भी निराश नहीं होने देग,,,,
प्रकृति जो आदेश देती है, उसका हमेशा पालन करो,,,,
हमें अपनी आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ और प्रदूषण रहित प्रकृति देनी चाहिए,,,,
अगर आज हम प्रकृति की परवाह करेंगे तो ये आने वाले समय में हमें स्वस्थ ज़िंदगी प्रदान करेगी,,,,
प्रकृति को संभालना सबकी ज़िम्मेदारी है।।।।,,,,
आपकी खिड़की के बाहर पूरी दुनिया है, अगर आप ये नहीं देखते तो ये आपकी बेवकूफी है,,,,