Mohabbatein Status in Hindi
संभाल कर बोलो बात दूर तक जाएगी इश्क़ है हमसे तो हा कर दो वरना बहुत देर हो जायेगी ,,,,,
वो मेरी नहीं हैं, फिर भी वो मेरी हैं कुछ इस तरह से उसकी याद मुझे घेरी हैं ,,,,,
मोहब्बत का शोर नहीं सिर्फ एक एहसास होनी चाहिए और हमे जिनसे प्यार है बस उन्हें पता होनी चाहिए ,,,,,
एक खूबसूरत सी खुशी है तुम्हारी याद में भी, जब भी आती है एक मुस्कुराहट साथ लाती है ,,,,,
इतने करीब होकर भी मुझे अपनाता क्यों नहीं, करता है फ़िक्र मेरी, तो हक़ जताता क्यों नहीं ,,,,,
ज़िन्दगी लहर थी आप साहिल हुए, न जाने कैसे हम आपकी दोस्ती के काबिल हुए, न भूलेंगे हम उस हसीन पल को, जब हमारी ज़िन्दगी में आप शामिल हुए ,,,,,,
कभी सोचा ना था कि किसी से इतना प्यार हो जाएगा कि उस से बात किए बिन, एक दिन भी रहना मुश्किल हो जाएगा..! तेरे चेहरे की हँसी बता देती है मुझे, अभी-अभी छू के गुज़रा है, मेरा ख़्याल तुझे ,,,,,
तेरी मासूमियत के आगे अपनी चाहत को क्या कहूँ, संभलते-संभलते हो ही गयी, अब मोहब्बत को क्या कहूँ ,,,,,
कभी तुम्हारी याद आती हैं, तो कभी तुम्हारी ख्वाब आते हैं मुझे सताने के तरीके तोतुम्हे बेहिसाब आते हैं ,,,,,
एक सुबह उठते ही तेरा ख़्याल आया, धीरे से दिल को तेरी आदत लगते पाया! अचानक मैंने खुद को होश में लाया, और मेरे लफ़्ज़ों में भी मैंने सिर्फ तुझे ही पाया ,,,,,
और भी दुख हैं ज़माने में मोहब्बत के सिवा, राहतें और भी हैं वस्ल की राहत के सिवा उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो, न जाने किस गली में ज़िंदगी की शाम हो जाए ,,,,,
मोहब्बत में नहीं है फ़र्क़ जीने और मरने का, उसी को देख कर जीते हैं जिस काफ़िर पे दम निकले ,,,,,
उस की याद आई है साँसो ज़रा आहिस्ता चलो, धड़कनों से भी इबादत में ख़लल पड़ता है ,,,,,