Mahfil Status For Facebook
दोस्तों की महफ़िल में कम आना जाना हो गया है, ऐसा लगता है कि जिए हुए एक जमाना हो गया है. सम्भलकर जाना हसीनों की महफ़िल में, लौटते वक्त दिल नहीं पाओगे अपने सीने में.,,,,
तमन्नाओ की महफ़िल तो हर कोई सजाता है, पूरी उसकी होती है जो किस्मत लेकर आता है.,,,,
तेरी महफ़िल सजाने की कसम खाके बैठे है, इसलिए दर्द और आँसुओं को छुपा के बैठे है.,,,,
मोहब्बत की महफ़िल में आज मेरा जिक्र है, अभी तक याद हूँ उसको खुदा का शुक्र है.,,,,
दिल के दर्द ने शायर बना दिया तब जाना कि, गमों की महफ़िल भी कितनी हसीन होती है.,,,,
महफ़िल में कुछ तो सुनाना पड़ता है, गम छुपा कर मुस्कुराना पड़ता है, कभी हम भी उसके अजीज थे, अब हमें उन्हें ये याद दिलाना पड़ता है.,,,,
मेरे दिल का दर्द किसने देखा है, मुझे बस खुदा ने तड़पते देखा है, हम तन्हाई में बैठे रोते है, लोगों ने हमें महफ़िल में हँसते देखा है.,,,,