Magic Status for Twitter
बात नहीं कर सकती तो क्या हुआ में खफा तो नहीं, ना मिलना मज़बूरी है हमारी पर मैं बेवफा तो नहीं ,,,,,
ना मेरा दिल बुरा था, न उसमे कोई बुराई थी, सब मुकद्दर का खेल है, बस किस्मत में जुदाई थी,,,,,
बहोत भीड़ थी उनके दिल में दोस्तों, हम खुद ना निकलते तो निकाल दिए जाते,,,,,
दिल मजबूर हो रहा है तुम से बात करने को, बस जिद ये है की बात की शुरुआत तुम करो,,,,,
ऐ खुदा बस इतना सा करम कर दे, जितनी जिन्दगी उसके बगैर लिखी है वो बस कम कर दे ,,,,,
ना पूछ उसकी जुदाई के लम्हे हम कैसे जी रहे है, जो रातों को सुलाया करते थे हमें कसमें देकर ,,,,,
अब तु ही बता क्या करे इस कमब्खत दिल का, जो ना तन्हा जी सकता है और ना तेरे बिना,,,,,
तनहइयो के आलम की बात ना करो जनाब, नहीं तो फिर बन उठेगा जाम और बदनाम होगी शराब,,,,,
साफ़ कह दो अगर गिला है कोई, फैसला फांसले से बेहतर है,,,,,
निगाहो में अभी तक दूसरा कोई चेहरा ही नहीं आया, भरोसा ही कुछ ऐसा था तुम्हारे लौट आने का,,,,,
वो बाहें तो आज भी खुली है तेरे इंतज़ार में, ज़िन्दगी जीने का शौक हो तो लौट आना,,,,,
एक वक्त था, जब जिंदगी की जगह तेरा नाम लेते थे,,,,,
काश एक बारिश आ जाती और एक तुम ,,,,,
दिन भर भटकते रहते है, अरमान तुझसे मिलने के, न दिल ठहरता है, न इंतज़ार रुकता है ,,,,,
सुना है तुम तक़दीर देखने का हुनर रखते हो, मेरा हाथ देखकर बताना की पहले तुम आओगे या मौत ,,,,,
तेरी आँखों से यूँ तो सागर भी पिए है मैने, तुझे क्या खबर जुदाई के दिन कैसे जिए है मैने ,,,,,
मुख्तसर सी जिंदगी मेरी तेरे बिन बहुत अधूरी है, इक बार फिर से सोच तो सही की क्या तेरा खफा रहना बहुत जरूरी है ,,,,,
कहती है मुझसे की तेरे साथ रहूँगी सदा, बहुत प्यार करती है, मुझसे तन्हाई मेरी,,,,,
रो पड़ा वो शक्स आज अलविदा कहते-कहते, 50 जो कभी मेरी शरारतो पर देता था धमकियाँ जुदाई की,,,,,
नाराजगी, डर, नफरत, या फिर प्यार, कुछ तो जरुर है जो तुम मुझ से दूर दूर रहते हो ,,,,,
अजब हाल है, तबियत का इन दिनो, ख़ुशी ख़ुशी नहीं लगती और गम बुरा नहीं लगता,,,,,
तेरे इन्तज़ार की उम्र बहुत लम्बी है, खुदा करे ये उम्र भी तुझे लग जाये ,,,,,
फांसलो का अहेसास तो तब हुआ, जब मैंने कहा मैं ठीक हूँ और उसने मान लिया,,,,,
हाथ से नापता हूँ दर्द की गहराई को, यह नया खेल मिला है मेरी तन्हाई को,,,,,
वो साथ थे तो एक लफ्ज भी ना निकला लबों से, दूर क्या हुआ, कलम ने कहर मचा दिया,,,,,
Best magic Status, magic Status in Hindi, magic Status For WhatsApp, magic Status For Instagram,