Maa Status For Facebook
किसी का दिल नहीं तोड़ा मैंने कभी, क्योंकि मां ने मेरी सिर्फ प्यार करना सिखाया है,,,,,
एक मां सारे दुख झेल लेती है, सिर्फ अपने बेटे की एक मुस्कान के लिए,,,,,
कुर्बान कर दिया उसने हर सपना अपना, ताकि बेटे की परवरिश में न रहे कोई कमी,,,,,
तेरे आंचल में गुजरा बचपन, तुझ से जुड़ी है मेरे दिल की धड़कन, तू मेरे लिए भगवान है मां,,,,,
ऐ जिंदगी तू भी मां की तरह बन जा, जो भी मांगू दे दिया कर,,,,,
मां की तरह ख्याल रखने वाला तो कोई ख्यालों में ही हो सकता है,,,,,
लड़ता हूं, क्योंकि मां ने मेरी हार मानना नहीं सिखाया,,,,,
मां से छोटा कोई शब्द नहीं और ‘मां’ से बड़ा कोई अर्थ नहीं,,,,,
खूबसूरती की इंतहा देखी जब मैंने मुस्कुराती हुई मां देखी,,,,,
कहीं भी चला जाऊं, दिल बेचैन रहता है, घर आने पर मां को देखकर दिल को सुकून मिलता है,,,,,
जब दवा काम नहीं करती, तो मां की दुआ काम करती है,,,,,
खुशी में हम भले भूल जाए, मगर मुसीबत में तो मां ही याद आती है,,,,,
झूला तो बहुत झूला हमने, लेकिन मां के हाथों के झूले-सा जादू कहीं नहीं देखा,,,,,