Maa Status for WhatsApp
बिन कहे सब जान लेती है,मां, बेटे के हर गम पहचान लेती है,,,,,
जब भी बैठता हूं अकेले में, मां की यादें रुला देती हैं,आज भी जब नींद नहीं आती, तो उसकी लोरिया मुझे सुला देती हैं,,,,,
वो पहली दफा जब मैंने आंखें खोली थी,मां के प्यारे हाथों में मेरी छोटी-सी हेथेली थी,,,,,
मेरी किस्मत तो उसी दिन खुल गई,जिस दिन मुझे तुम जैसी मां मिल गई,,,,,
होठों पर जिसके कभी बद्दुआ नहीं होती,वह मां ही तो है, जो बेटे से कभी खफा नहीं होती,,,,,
एक मां का प्यार ही तो सच्चा होता है,बाकि तो सच के लिबास में ढका फरेब होता है,,,,,
मांगने पर हर मन्नत पूरी होती है,मां के पैरों में ही तो जन्नत होती है,,,,,
मेरे होठों की झूठी मुस्कान को पहचान जाती है वो,रखकर हाथ सिर पर सारी परेशानियां दूर कर देती है वो,,,,,
जब बोलना नहीं आता था, तब भी मां सब समझ जाती थी,मेरी खुशियों के लिए न जाने क्या-क्या कर जाती थी,,,,,
मां से सीख लो प्यार का सलीका,एक हाथ से थप्पड़ लगाती है, तो दूसरे हाथ से रोटी खिलाती है,,,,,
मां के रहते बेटे की जिंदगी में कोई गम नहीं होता,दुनिया भले साथ न दे, मगर मां का प्यार कभी कम नहीं होता,,,,,
कैसे भूल जाऊं मां के प्यार को,कैसे तोड़ दूं उसके विश्वास को,मेरी खुशी के लिए जिसने कुर्बान कर दी अपनी हर खुशी,,,,,
एक यह दुनिया है जो हजार बार समझाने पर भी नहीं समझती,और एक मां थी, जो बिन बोले सब समझ जाती थी,,,,,
उसके आंचल में ही मुझे सारे जहां का सुकून मिलता है,जिंदगी खूबसूरत लगती है और जीने का जूनून मिलता है,,,,,
बिना मेकअप के भी सबसे सुंदर दिखती है मेरी मां,क्योंकि मेहनत के पसीने से बच्चों की जिंदगी रोशन करती है मां,,,,,