Maa Status in Hindi
मैं जो भी हूं या होने की उम्मीद करता हूं, उसके लिए अपनी मां का एहसानमंद हूं,,,,,
जिंदगी में कई बार आपको महसूस होगा कि आप हार गईं, मगर अपने बेटे की नजरों, दिल और दिमाग में आप हमेशा सुपरमॉम हैं,,,,,
इस दुनिया में अगर मैं कोई सबसे महत्वपूर्ण निशानी छोड़ूंगी, तो वह मेरा बेटा है,,,,,
एक मजबूत मां अपने बेटे को दुनिया से डरना नहीं, बल्कि मुश्किल हालात में डटकर लड़ना सिखाती है,,,,,
अगर प्यार फूल की तरह खूबसूरत है, तो मेरी मां प्यार का सुंदर फूल है,,,,,
सबकी फरमाइशें पूरी करते-करते वो थककर चूर हो जाती है, मगर जब बेटा पूछे, मां तुम ठीक हो न, तो मुस्कुराकर वह सारी थकान भूल जाती है,,,,,
मां का प्यार भी अजीब होता है। वो मारती भी है, प्यार भी करती है, डांटती भी है और फटकारती भी है। प्यार के ऐसे रंग किसी और रिश्ते में कहां,,,,,
हारकर मैं बैठ नहीं सकता, क्योंकि मेरी मां ने सिखाया है, जब तक जीत न मिले, तब तक लड़ते रहना,,,,,
मां तो वह है, जो सबकी जगह ले सकती है, लेकिन मां की जगह कोई और नहीं ले सकता,,,,,
बेटे की परवरिश ने मुझे और दयालु बना दिया,,,,,
‘मां’ एक बैंक होती है, जहां बेटा अपने सारे दुख और तकलीफ जमा करके उनसे छुटकारा पा लेता है,,,,,
दुनिया की सारी दौलत एक तरफ और मां-बेटे का प्यार एक तरफ,,,,,
धैर्य है जिसका चट्टान-सा और दिल है मोम सा, कोई और नहीं वह है मेरी मां,,,,,
पेड़ की छाया तो तभी मिलती है, जब आप उसके नीचे खड़े हों, लेकिन मां एक ऐसा पेड़ है जिसकी छाया दूर जाने पर भी साथ नहीं छोड़ती,,,,,
चाहता हूं फरिश्ता बन जाऊं, मां फिर से तेरा छोटा बच्चा बन जाऊं,,,,,
खुशी से झूम जाता हूं, जब भी देखता हूं मां को हंसते हुए हर गम भूल जाता हूं,,,,,
मां कहकर जब वो गले से लग जाता है, दूर हो जाती है थकान और हर दर्द भूल जाती हूं,,,,,
दवा जब बेअसर हो जाए, तो दुआ मांगती है, वो मां ही तो है, जो कभी नहीं हार मानती है,,,,,
जादू है मां के पैरों में, बेटा जितना झुकता है, उतना ही ऊपर उठता है,,,,,
तुम जैसा बेटा पाकर, हर जन्म में तुम्हारी ही मां बनने की दुआ मांगती हूं,,,,,
मां और बेटे पर स्टेटस के बाद आइए, अब पढ़ते हैं मां और बेटे पर बेहतरीन शायरी,,,,,