Heart Status for Twitter
जीना चाहा तो जिंदगी से दूर थे हम, मरना चाहा तो जीने को मजबूर थे हम, सर झुका कर कबूल कर ली हर सजा, बस कसूर इतना था कि बेकसूर थे हम ,,,,,,
मयखाने से पूछा आज इतना सन्नाटा क्यो है, उसने कहा साहब लहू का दौर है, शराब कौन पीता है ,,,,,,
जिंदगी तू सच में बहुत ख़ूबसूरत है, फिर भी तू उसके बिना अच्छी नहीँ लगती ,,,,,,
देख कर मेरा नसीब मेरी तक़दीर रोने लगी, लहू के अल्फाज़ देख कर तहरीर रोने लगी, हिज्र में दीवाने की हालत कुछ ऐसी हुई, सूरत को देख कर खुद तस्वीर रोने लगी ,,,,,,
गिरा दे जितना पानी है तेरे पास ऐ बादल, ये प्यास किसी की लेने से बुझेगी तेरे बरसने से नहीं ,,,,,,
जरा सी बात पे भिगो देते हो पलकें. तुम्हे तो अपने दिल का हाल बताना भी मुश्किल है,,,,,,
हजारो बार ली हैं तलाशियाँ तुमने मेरे दिल की, बताओ कभी कुछ मिला है, तुम्हारे सिवा,,,,,,
“खुशी मिली तो मुस्कुरा न सके, गम मिला तो आंसू बहा न सके, जिन्दगी का यही राज है, जिसे चाहा उसे पा न सके, औऱ इतना चाहा कि उसे भुला न सके ,,,,,,
शहर के तमाम इज़्ज़तदारों ने ख़ुदकुशी कर ली, एक बदनाम औरत ने जब आत्मकथा लिखने का फैसला लिया ,,,,,,
पैसे तो ज़िंदगी भर कमा लेंगे अभी तो दिल जितने की उम्र है हमारी ,,,,,,
ऐ सनम कभी प्यार मत करना, हो जाये तो इंकार मत करना, निभा सको तो निभा देना, लेकिन किसी की जिंदगी बरबाद मत करना ,,,,,,
क्या इतने दूर निकल आये हैं, हम कि तेरे ख्यालों में भी नही आते,,,,,,
जिसकी चोट पर हमने सदा मरहम लगाए. हमारे वास्ते फिर उसने नए खंज़र मंगाए ,,,,,,
तेरे ख्वाब का भी शोख है तेरी यादो में भी है, मज़ा समज में नहीं आता तुजे याद करे या सो जाये,,,,,,
Best Hurt Status, Hurt Status in Hindi, Hurt Status For WhatsApp, Hurt Status For Instagram, Hurt Status For Facebook, New Hurt Status, Hurt Status in Hindi, Hurt Status For WhatsApp, Hurt Status For Instagram, Hurt Status