Heart Status For Instagram
जिनके दिल बहोत अच्छे होते हैं, अकसर किस्मत उनकी ही खराब होती है,,,,,,
इश्क में इसलिए भी धोखा खानें लगें हैं, लोग दिल की जगह जिस्म को चाहनें लगे हैं लोग ,,,,,,
वो फिर से लौट आये थे मेरी जिंदगी में’ ‘अपनेमतलब’ के लिये, और हम सोचते रहे की हमारी दुआ में दम था ,,,,,,
मोहब्बत का नतीजा, दुनिया में हमने बुरा देखा, जिन्हे दावा था वफ़ा का, उन्हें भी हमने बेवफा देखा ,,,,,,
दिल किसी से तब ही लगाना जब दिलों को पढ़ना सीख लो, वरना हर एक चेहरे की फितरत में ईमानदारी नहीं होती ,,,,,,
तुम मुझ पर लगाओ मैं तुम पर लगाता हूँ, ये ज़ख्म मरहम से नही इल्ज़ामों से भर जायेंगे,,,,,,
माना की नही आता मुझे किसी का दिल जीतना, मगर ये तो बताओ की यहाँ दिल है किसके पास ,,,,
मिलने को तो दुनिया मे कई चेहरे मिले, पर तुम सी मोहब्बत हम खुद से भी न कर पाये ,,,,,
फिर नही बसते वो दिल जो एक बार उजड् जाते है, कब्रे जितनी भी सजा लो पर जिँदा कोई नही होता ,,,,,,
वो बेवफा हमारा इम्तेहा क्या लेगी, मिलेगी नज़रो से नज़रे तो अपनी नज़रे ज़ुका लेगी, उसे मेरी कबर पर दीया मत जलाने देना, वो नादान है यारो अपना हाथ जला लेगी,,,,,,
आंसुओसे पलके भिगा लेता हूँ, याद तेरी आती है तो रो लेता हूँ, सोचा की भुलादु तुझे मगर, हर बार फ़ैसला बदल देता हूँ ,,,,,,
बिल्कुल जुदा है मेरे महबूब की, सादगी का अंदाज, नजरे भी मुझ पर है और नफरत भी मुझ ही से ,,,,,,
किसी को इश्क़ की अच्छाई ने मार डाला, किसी को इश्क़ की गहराई ने मार डाला, करके इश्क़ कोई ना बच सका, जो बच गया उससे तन्हाई ने मार डाला ,,,,,,
छोड़ दे तू मुझे गिला भी नहीं, मुझमे अब और कुछ बचा भी नहीं, उसने बस यूँ कहा, चले जाओ जल्दबाज़ी में, मैं रुका भी नहीं ,,,,,,
मीठी रातो में धीरे से आ जाती है, एक परी कुछ ख़ुशी के सपने लाती एक परी कहती है, कि सपनो के सागर में डूब जाओ भूल के सारे दर्द जल्दी से सो जाओ,,,,,,