Heart Status in Hindi
हाथ की नब्ज़ काट बैठा हूँ, शायद तुम दिल से निकल जाओ ख़ून के ज़रिये ,,,,,,
ऐसा करो, बिछड़ना है तो, रूह से निकल जाओ, रही बात दिल की, उसे हम देख लेंगे,,,,,,
फिर कोई दुःख मिलेगा तैयार रह,.ऐ दिल, कुछ लोग पेश आ रहे हैं बहुत प्यार से ,,,,,,
तेरा नाम था आज किसी अजनबी की जुबान पे, बात तो जरा सी थी पर दिल ने बुरा मान लिया ,,,,,,
धोखा देती है शरीफ चेहरों की चमक अक्सर, हर कांच का टूकड़ा हीरा नहीं होता,,,,,,
हम तुम्हें मुफ़्त में जो मिले हैं, क़दर ना करना हक़ है तुम्हारा,,,,,,
तेरी दुनिया का यह दस्तूर भी अजीब है, ए खुदा मोहब्बत उनको मिलती है, जिन्हें करनी नहीं आती ,,,,,,
तरसेगा जब दिल तुम्हारा, मेरी मुलाकात को, ख्वाबों मे होंगे तुम्हारे हम, उसी रात को ,,,,,,
तेरी मुहब्बत पर मेरा हक तो नही पर दिल चाहता है, आखरी सास तक तेरा इंतजार करू,,,,,,
ना जाने क्या कमी है मुझमें, ना जाने क्या खूबी है, उसमें वो मुझे याद नहीं करती, मैं उसको भूल नहीं पाता,,,,,,
देख जिँदगी तू हमे रुलाना छोड दे, अगर हम खफा हूऐ तो तूझे छोड देँगे,,,,,,
किसीके अच्छाई का इतना भी फायदा मत उठाओ, की वो बुरा बनने के लिये मजबुर बन जाये,,,,,,
कभी टूट कर बिखरो तो मेरे पास आ जाना, मुझे अपने जैसे लोग बहुत पसंद हैं ,,,,,,
लोग बातें दिल की करते है लेकिन, मोहब्बत आज भी चेहरे से ही शुरू होती है ,,,,,,
तेरे रोने से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता ऐ दिल जिनके चाहने वाले ज्यादा हो वो अक्सर बे दर्द हुआ करते हैं ,,,,,,
आज उसने एक और दर्द दिया तो हमें याद आया, कि दुआओं में हमने ही तो उसके सारे दर्द खुदा से माँगे थे ,,,,,,
मुझें बहुत प्यारी है तुम्हारी दी हुई हर निशानी चाहें वों दिल का दर्द हो या आँखों का पानी ,,,,,,
बहुत ही दर्द दे गया जो मुझे जरा सी खरोच लगने पे खुद रोने लग जाता था ,,,,,,
यूँ तो मशहूर हैं अधूरी मोहब्बत के, किस्से बहुत से, मुझे अपनी मोहब्बत पूरी करके, नई कहानी लिखनी हैं,,,,,,
तु चाहे तो मेरे दिल से खेल सकती हो, लेकिन खिलौना समझ कर तोड़ना मत ,,,,,,
रूठा अगर तुझसे तो इस अंदाज से रूठूंगा, तेरे शहर की मिट्टी भी मेरे बजूद को तरसेगी,,,,,,