Heart Touch Status for WhatsApp
अब तो यूँ लगता है कि उनकी मोहब्बत जाने कब से ख़त्म हो गई थी,,,,,
तुम्हारी यादों से मेरा दिल भरा हुआ है, तुम्हारे बिना जिए जाने का डरा हुआ है,,,,,
तुम्हारी यादों से मेरे दिल का दर्द दूर नहीं होता, तुम्हारे बिना जीने का मन भी नहीं करता,,,,,
अब तुम दूर जाकर मेरी आंखों से दूर हो गई हो, मेरी राहों में तुम्हारी यादों की चादर बिछाई हुई है,,,,,
जितना भी तुमसे मोहब्बत किया है, उससे ज़्यादा तुमसे दर्द पाया है,,,,,
तुम्हारी बिना मेरा दिल सूना सा हो गया है, तुमसे जुदा होना मेरे लिए मुश्किल सा हो गया है,,,,,
अब तुम्हारे बिना जीने का मन ही नहीं करता है, पर उम्मीद तो अभी भी है कि तुम वापस आओगी एक दिन,,,,,
तुम्हारे जाने के बाद तो मेरी दुनिया बेपनाह सी हो गई है, बस तुम ना आने के कारण मेरा जीवन बर्बाद सा हो गया है,,,,,
हाथ तो कांपेंगे ही मेरी जान, मेरा हक़ जो किसी और को दे रही हो,,,,,
ना जाने कोन तेरे इतने करीब आ गया की तुझे, मेरे होने ना होने से कोई फर्क ही नहीं पड़ता,,,,,
आखिरी खत में उसने कुछ ना लिखा, मैं लड़ता रह गया कबूतर से,,,,,