Heart Touching Status in Hindi
मेरी कद्र तुम्हे उस दिन समझ आएगी, जब तुम्हे कोई समझने वाला नहीं होगा,,,,,
तुम्हारे बिना मेरी जिंदगी बेजान सी हो गई है, अब तो मेरे दिल की हर धड़कन तुम्हारे नाम से जुड़ी हुई है,,,,,
जब से तुम्हारे दिल से मुझे दूर किया है, मेरी दिनचर्या से मेरी खुशियों का रास्ता ही कट गया है,,,,,
तुम्हें चाहकर भी तुमसे नहीं जुदा हो सकता हूँ मैं, मगर तुमने तो मेरा दिल तोड़ दिया है,,,,,
अब जब तुम्हारी यादों में ही मेरी सारी दुनिया बसी है, तो तुमसे मिलने की ख्वाहिश हमेशा जारी है,,,,,
जो बिना बताये जा सकता था, वो तुमने किया है, दिल के साथ खेलना, तुम्हारा कुछ नहीं गया है,,,,,
तुम्हारी यादें जिस तरह से मेरी आँखों को रुलाती हैं, शायद तुम समझ नहीं सकते कि मेरे दिल में कैसा तूफान उठा हुआ है,,,,,
तुम्हें भुला देने की चाहत में ही ये दर्द संभलता है, नहीं तो ये दर्द तो अपनी जगह से नहीं हटता है,,,,,