
Heart Touching Status
कुछ तो शायद तुम भी अच्छे थे मेरे लिए, वर्ना इतनी आसानी से मेरी जिंदगी में घुस जाते क्यों,,,,,
मेरे दिल के बंद कमरों में जब से तुम नहीं हो, वहाँ सिर्फ तन्हाई है, दर्द है और बेचैनी है,,,,,
वो कहते थे कि हम सदा साथ रहेंगे, मगर आज तक उन्होंने अपना वादा नहीं निभाया,,,,,
वो छोटी-छोटी बातों का ख़याल रखते थे, मगर आज उन्हें मेरे साथ रहना ही नहीं था,,,,,
उन्होंने जब कहा कि हम साथ होंगे तो मैंने ख़ुशी से सही कहा, आज वो गए हुए हैं, मगर उनके साथ मेरी ख़ुशियाँ भी चली गईं,,,,,
जब तक उनकी यादों से दिल ना हो सके मुक्त, वो जानते हैं कि मैं उन्हें भूलने के लिए बहुत कुछ करता हूँ,,,,,
उनके चेहरे पर मुस्कुराहट नहीं बल्कि मेरी आंसू होते हैं, जब उनकी याद आती है तो दिल ने उसे दिल से निकाला ही नहीं,,,,,
दिल तोड़ा हमारा तुमने इतनी आसानी से, जैसे ख़ुशियाँ नहीं, तबाहियाँ बाँट दी थी तुमने,,,,,
दर्द ने जो मुझे तुमसे दूर किया है, तो क्या हुआ, मेरा दिल अभी भी तुम्हारे लिए तड़पता है,,,,,