Happy Status for WhatsApp
अगर आप सदा खुश रहना चाहते हो| तो किसी पर आस रखना छोड़ दो,,,,,,
इतने खुश रहें कि जब दूसरे आप को देखें, तो वे भी खुश हो जाएँ|।,,,,,,
खुशी केवल उन्हीं लोगों को प्राप्त होती है जो दूसरों को खुश करने में प्रयासरत रहते हैं,,,,,,
इंसान जितना अपने मन को मना सके उतना खुश रह सकता है,,,,,,
ज्यादातर लोग उतने ही खुश रहते हैं जितना वो अपने दिमाग में तय कर लेते हैं,,,,,,
जीवन का वास्तविक सुख, दूसरों को सुख देने में हैं, उनका सुख लूटने में नहीं,,,,,,
अगर आप खुद को प्रसन्न रखना चाहते हैं, तो दूसरों को प्रसन्न करने की कोशिश करें,,,,,,
प्रसन्नता पहले से निर्मित कोई चीज नहीं है| ये आप ही के कर्मों से आती है,,,,
सुख बाहर से मिलने की चीज़ नहीं, मगर अहंकार छोड़े बगैर इसकी प्राप्ति भी होने वाली नहीं,,,,,
जो लोग बिना खुशी के भी हंसना जानते हैं, उन्हें ही असली खुशी की पहचान होती है,,,,,,
अगर आप हर ख़ुशी पर ईश्वर को धन्यवाद नहीं कहते, तो हर दुःख पर तोहमत क्यूँ देते हैं,,,,
खुशनसीब वो नहीं जिसका नसीब अच्छा है| खुशनसीब वो है जो अपने नसीब से खुश है,,,,,,
जिसने आपको दुःख दिया है उसे माफ़ कर दो। उनके लिए नहीं, खुद की ख़ुशी के लिए,,,,,,
कुछ लोग जहाँ जाते हैं वहां खुशियाँ लाते हैं, कुछ लोग जब जाते हैं तब खुशियाँ लाते हैं|।,,,,,,
खुश होने का मतलब यह नहीं कि सब कुछ उत्तम है। इसका मतलब है कि आपने कमियों के परे देखना शुरू कर दिया|,,,,,,
प्रसन्नता वो पुरस्कार है जो हमे हमारी समझ के अनुरूप सबसे सही जीवन जीने पे मिलता है,,,,,,
खुश रहना एक बीज की तरह है, जबकि खुशियां बांटना एक फूल की तरह,,,,,,
आप हंसोगी नहीं तो, मेरी हंसी बुरा मान जाएँगी,,,,,
हमेशा खुश रहो, आपके होंठो की हसी हमें जिन्दा रहने की वजह देती है,,,,,
तुम्हारी मुस्कान से ही शुरू हुई हमारी कहानी, मुस्कराते रहना यही आखरी तमन्ना है हमारी,,,,,
जरा मुस्कुरा के देखो, दुनिया हँसती नजर आएगी,,,,,,
क़ुर्बान हो जाऊं मुस्कराहट पे तुम्हारे, या इसे देखकर जीने का एक बहाना ढूंढ लूं|,,,,