Happiness Status For Facebook
मुझे किसी और जन्नत का नहीं पता, क्योंकि हम माँ के कदमों को ही जन्नत कहते हैं,,,,,
जब सिर्फ ” हूँ”, “हां” करता था तू, तो- मै – तेरी हर बात समझ लेती थी आज जब बड़ा हो गया तो कहता है, “माँ तू कुछ नहीं समझती है,,,,,
वो माता-पिता ही हैं, जिनसे आपने मुस्कुराना सीखा,,,,,
उनका कंधा खुदा ने ना जाने कितना मज़बूत बनाया है, हमारी ख्वाहिशों को उठाते हुए माँ बाप ने कभी उफ़ तक करते ,,,,,
मां जब भी दुआएं मेरे नाम करती है रास्ते की ठोकरें मुझे सलाम करती हैं,,,,,
ईश्वर जरुर माँ जैसे दिखते होंगे,,,,,
भगवान न दिखाई देने वाले माता-पिता है, और माता-पिता दिखाई देने वाले भगवान है,,,,,
जो बच्चा छोड़ आता है माँ के दामन का चमन जिंदगी उसके लिए फिर वीरान रहती है ,,,,,
मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है मेरी माँ की बदौलत है ऐ मेरे भगवान और क्या देगा तु मुझे मेरी माँ ही मेरी सबसे बड़ी दौलत है,,,,,
बचपन में जब चलते-2 गिर जाता था तो माँ कहती थी चुप हो जा बेटा देख चींटी दब के मर गई अब मैं जब भी गिरता हु तो ज़मीर दबा नज़र आता है चींटी नहीं,,,,,
किसी ने व्रत रखा और किसी ने उपवास रखा, हमने वो पुण्य नहीं कमाये, बस माँ बाप को अपने पास रखा,,,,,
माँ के हाथो में जादू है किस्मत सँवारने का फिर वो हाथ चाहे सिर पर फिरे या फिर गालो पर,,,,,
पता नहीं क्या जादू है माँ के पैरों में जितना झुकता हूँ, उतना ही ऊपर जाता हूँ,,,,,