Happiness Status for WhatsApp
माँ का प्यार एक सफ़ेद रोशनी है, जिसमे बच्चों की किलकारियां एक संगीत बनकर गूंजती है,,,,,
माँ ! तुम्हारे आँचल में वक़्त भी ठहर जाता है ,,,,,
माँ को वो भी पता होता जो हम उनसे share नहीं करते ,,,,,
माँ होता है ! सहमत हैं आप,,,,,
ईश्वर का दूसरा नाम,,,,,
हर इंसान अपनी चाहत को चाहता है, पत्नी को प्यार करता है, लेकिन माँ को पूजता है,,,,,
नफरत है मुझे हर उस इंसान से जो छोटी छोटी बात में अपनी माँ की कसम खा कर उसे दांव पे लगा देते हैं,,,,,
ईश्वर का सबसे अनमोल तोहफा- मेरे मम्मी पापा,,,,,
माँ ! मैं भी तुम्हारे जैसा अच्छा और सच्चा बनूँगा ! मैं वादा करता हूँ ,,,,,
माँ, भले ही पढ़ी-लिखी हो या नहीं, पर संसार का दुर्लभ व महत्वपूर्ण ज्ञान हमें माँ से ही प्राप्त होता है,,,,,
सब कुछ मिल जाता है, लेकिन माँ नहीं मिलती,,,,,
जब एक रोटी के चार टुकड़े हों और खाने वाले पाँच.. तब मुझे भूख नहीं है ऐसा कहने वाली इंसान है – माँ ,,,,,
हम कभी भी किसी को भी बेफकूफ बना सकते हैं, लेकिन माँ को …… हा हा हा ! कभी नहीं ,,,,,
ईश्वर के बाद तुम ही पहली देवीय शक्ति हो माँ,,,,,
बच्चे का स्कूल बस पर चढ़ना… किचेन से टिफ़िन लेकर बस की तरफ भागती माँ… इबादत इससे भी बड़ी होती है क्या,,,,,
माता-पिता से प्रेम करते हैं तो पर्यावरण से भी कीजिये,,,,,
भुला के नींद अपनी सुलाया हमको, गिरा के आँसू अपने हँसाया हमको, दर्द कभी न देना उन हस्तियों को, खुदा ने माँ-बाप बनाया जिनको,,,,,