Good Status For Facebook
जिंदगी जिने के लिए नजरो की नहि, नजारोंकी जरुरत होति है,,,,,,
काश कि वो लौट आयें मुझसे यह कहने, कि तुम कौन होते हो मुझसे बिछड़ने वाले,,,,,
अमीर की बेटी पार्लर में जितना दे आती है, उतने में गरीब की बेटी अपने ससुराल चली जाती ह,,,,
रहता तो नशा तेरी यादों का ही है, कोई पूछे तो कह देता हुँ पी रखी है,,,,,,
तुम्हारा दिल है या किसी मंत्री का इस्तीफा, कब से मांग रहा हूँ, दे ही नहीं रही हो,,,,,
किस बात पर मिजाज बदला बदला सा है.. शिकायत है हमसे.. या ये असर किसी और का है,,,,,
ज़िन्दगी के हाथ नहीं होते… लेकिन कभी – कभी वो ऐसा थप्पड़ मारती हैं जो पूरी उम्र याद रहता है,,,,
जिंदगी में वही लोग कामयाबी के शिखर को छुते है… जो बचपन में साइकिल की चैन उतरते ही तुरंत उल्टा पैडल मारकर चढ़ा लिया करते थे,,,,
दीदार की तलब हो तो नजरें जमाये रखना… क्यों कि ‘नकाब’ हो या ‘नसीब’ सरकता जरूर है,,,,,,
लोग रोज नसें काटते हैं प्यार साबित करने के लिये, लेकिन कोई सूई भी नही चुभने देता… “रक्त दान” के लिए,,,,,
कोई उसे खुश करने के बहाने ढूंड रहा था, मैने कहा- उसे मेरे मरने की खबर सुना दे,,,,,,
इन्सान कहेता हे की पैसा आये तो में कुछ करके दिखाऊ, और पैसा कहेता हे की तू कुछ करके दिखा तो में आऊ,,,,,,
एहसान वो किसी का लेते, नहीं मेरा भी चुका दिया, जितना भी खाया था नमक, मेरे ज़ख़्मों पर लगा दिया|,,,,,,
यह सच हैं कि खुशियाँ तो अपने ही देते हैं! पर गम देने वाले भी अजनबी नहीं होते,,,,,