Good Status for WhatsApp
वक़्त ने कहा काश थोड़ा और सब्र होता! सब्र ने कहा. काश थोड़ा और वक़्त होता,,,,,,
हर नई चीज अच्छी होती है लेकिन दोस्त पुराने ही अच्छे होते है,,,,,,
खोए हुए हम खुद हैं, और ढूंढते भगवान को हैं,,,,,,
समझदार मैं एक हूँ बाक़ी सब नादान, इसी भरम में आजकल घूम रहा इंसान,,,,,
जिन्दगी तेरी भी, अजब परिभाषा है. सँवर गई तो जन्नत, नहीं तो सिर्फ तमाशा है,,,,,
ऐसा जीवन जियो कि अगर कोई आपकी बुराई भी करे तो कोई उस पर विश्वास ना करे,,,,,
ए मुसीबत जरा सोच के आ मेरे करीब कही मेरी माँ की दुवा तेरे लिए मुसीबत ना बन जाये..|,,,,,,
“खुशीयाँ तकदीर में होनी चाहिये, तस्वीर मे तो हर कोई मुस्कुराता है,,,,,,
बात करने से ही बात बनती है. बात ना करने से, बातें बन जाती है,,,,,,
जिन्दगी की हर सुबह कुछ शर्ते ले के आती है, और जिन्दगी की हर शाम तजुर्बे दे जाती है,,,,,
अहंकार दिखा के किसी रिश्ते को तोड़ने से अच्छा है की, माफ़ी मांगकर वो रिश्ता निभाया जाये,,,,,,
अपने वजूद पर इतना न इतरा…ए ज़िन्दगी वो तो मौत है जो तुझे मोहलत देती जा रही है,,,,,
समय बहाकर ले जाता है,..नाम और निशान कोई ‘हम’ में रह जाता है और..कोई ‘अहम’ म,,,,,,
गलती उसी से होती है जो काम करता है, निकम्मो की ज़िन्दगी तो दूसरों की बुराई खोजने में ही ख़त्म हो जाती है,,,,,
तकदीरें बदल जाती हैं, जब ज़िन्दगी का कोई मकसद हो वर्ना ज़िन्दगी कट ही जाती है ‘तकदीर’ को इल्ज़ाम देते देत,,,,
ज़िन्दगी विज्ञानं के प्रयोग जैसी है, जितनी बार प्रयोग करोगे, पेहले से उतने ही बहेतर सफल होगे,,,,,
चेहरे अजनबी हो भी जायें, तो कोई बात नहीं लेकिन, रवैये अजनबी हो जाये, तो बड़ी तकलीफ देते हैं,,,,,
दिल मेरा उसने ये कहकर वापस कर दिया… दुसरा दिजीए… ये तो टुटा हुआ है,,,,,,
ज़मीन के उपर मोहब्बत से रहना सीख लो वर्ना ज़मीन के नीचे सुकून से ना रह पाओगे.,,,,,