Good Status in Hindi
इस कदर बट गए है ज़माने में सभी, अगर खुदा भी आकर कहे मै खुदा हूँ. तो लोग पूछ लेंगे…”किसके,,,,
मैं उस किस्मत का सबसे पसंदीदा खिलौना हूँ, वो रोज़ जोड़ती है मुझे फिर से तोड़ने के लिए,,,,,
कुछ रिश्ते मुनाफा नहीं देते, पर अमीर जरूर बना देते हैं,,,,,
जिस्म से होने वाली मुहब्बत का इज़हार आसान होता है. रुह से हुई मुहब्बत को समझाने में ज़िन्दगी गुज़र जाती है,,,,,
भीड़ मेँ खडा होना मकसद नहीँ हे मेरा… बलकि भीड़ जिसके लिए खड़ी है वो बनना है मुझ,,,,,,
कितना कुछ जानता होगा वो शख्स मेरे बारे में मेरे मुस्कुराने पर भी जिसने पूछ लिया की तुम उदास क्यों हो,,,,,,
‘ग़ज़ब’ की ‘एकता’ देखी लोगों की ज़माने में.’ज़िन्दों’ को गिराने में और ‘मुर्दों’ को उठाने में,,,,,
हद से बढ़ जाये तालुक तो गम मिलते हैं.. हम इसी वास्ते अब हर शख्स से कम मिलते हँ,,,,,,
आयेंगे तेरी गलि में चाहे देर क्यू न हो जाये करेंगे मोहब्बत तुझ से हि चाहेजेल क्यू नहो जाये,,,,,
जिंदगी में बेशक हर मौके का फायदा उठाओ मगर, किसी के भरोसे का फ़ायदा नहीं,,,,,
कभी फुर्सत मिले तो सोचना जरूर, एक लापरवाह लड़का क्यों तेरी परवाह करता था,,,,,,
तेरा नाम था आज किसी अजनबी की जुबान पे बात तो जरा सी थी पर दिल ने बुरा मान लिया,,,,,
सुना है मैगी मे थोडा रासायन बढ गया, इसलिए उस पर बैन लगेगा तम्बाकू, सिगरेट और शराब मे सरकार को, उम्र बढाने के कौनसे विटामिन, प्रोटीन दिखे जिनके लाईसेन्स वो रोज जारी कर रही है,,,,,
कल एक इन्सान रोटी मांगकर ले गया और करोड़ों कि दुआयें दे गया, पता ही नहीँ चला की, गरीब वो था की मैं,,,,,,
गठरी बाँध बैठा है अनाड़ी, साथ जो ले जाना था वो कमाया ही नहीं,,,,,,
“इस दुनियाँ में सिर्फ बिना स्वार्थ के माँ बाप ही प्यार कर सकते हैं,,,,,,
शर्म की अमीरी से इज्जत की गरीबी अच्छी है,,,,,
हमें अपने जीवन से जुड़े अहम फैसले खुद लेने चाहिए, ताकि बाद में हमें अफ़सोस न ह,,,,,,
बचपन भी कमाल का था खेलते – खेलते चाहें छत पर सोयें या ज़मीन पर, आँख बिस्तर पर ही खुलती थी,,,,,