Good Morning Status For Facebook
हे! सूर्य देव, मेरे अपनो को, यह पैगाम देना, खुशियों का दिन, हँसी की शाम देना, जब कोई पढे प्यार सेमेरे इस पैगाम को, तो उन को चेहरे पर, प्यारी सी मुस्कान देना,,,,,
सपनो के जहाँ से अब लौट आऔ, हुई हे सुबह अब जाग जाओ, चांद तारों को अब कह कर अलविदा, इस नए दिन की खुँशियों मे खो जाओ,,,,,,
आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये, दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें, दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन, कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये,,,,,
जो मुस्कुरा रहा है, उसे दर्द ने पाला होगा, जो चल रहा है, उसके पाँव में छाला होगा, बिना संघर्ष के इन्सान चमक नही सकता, यारों जो जलेगा उसी दिये में तो, उजाला होगा,,,,,
एक दर्द है जो दिल से जाता नहीं, यही वजह है कि हमें तेरी याद आती है, लो सुबह आ गई, तू रातभर रुलाती रही, बेखुदी में ही ये रात भी कट जाती है,,,,,,
फूलों की वादियों में हो बसेरा तेरा, सितारों के आँगन में हो घर तेरा, दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को, कि तुझसे भी खूबसूरत हो सवेरा तेरा,,,,,,
सपनो के जहाँ से अब लौट आऔ, हुई हे सुबह अब जाग जाओ, चांद तारों को अब कह कर अलविदा, इस नए दिन की खुँशियों मे खो जाओ,,,,,,
बिन सावन बरसात नही होती, सूरज डूबे बिना रात नही होती, क्या करे अब कुछ ऎसे हालात है, आपकी याद आये बिना दिन की शुरुवात नही होती,,,,,,
सुरज की पहली किरण ख़ुशी दे आपको, दूसरी किरण प्यारी सी हँसी दे आपको, तिसरी किरण अच्छा स्वस्थ और तरक्की दे आपको, अब और बस नही तो गरमी लगेगी आपको|,,,
पानी की बुँदे फूलों को भिगा रही है, ठंडी लहरे एक ताजगी जगा रही है, हो जाओ आप भी इसमे शामिल, एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है,,,,,,
शबनम की बुँदे फूलों को भीगा रही है, ठंडी लहरे ताजगी जगा रही है, हो जाए आप भी उसमे शामिल, एक प्यारी सी सुबह आपको बुला रही है,,,,,,
सपनों के जहाँ से अब लौट आओ, हुई है सुबह अब जाग जाओ, चाँद तारों को अब कहकर अलविदा, इस नए दिन की खुशियों मे खो जाओ,,,,,
नई सुबह का नया नया नजारा, ठंडी हवा लेकर आयी पैगाम हमारा, जागो, उठो, तैयार हो जाओ यारो, खुशियों से भरा रहे आज का दिन तुम्हारा,,,,,,
माना की आपसे रोज मुलाकात नही होती, माना की रोज आमने सामने बात नही होती,हर सुबह आपको दिल से याद करते है, उसके बिना हमारे दिन की शुरुवात नही होती,,,,,,