General Status For Facebook
किसी का सरल स्वभाव उसकी कमज़ोरी नही होता है,,,,,
मेरे पापा ने एक बार मुझे बहुत जोर से मारा था ! अब अच्छा लगता है याद करके ! उस वक़्त क्यूँ नहीं लगा,,,,,
ना तो इतने कड़वे बनो की कोई थूक दे, और ना ही इतने मीठे बनो की कोई निगल जाये,,,,,
मौन एक साधना है, और सोच समझ कर बोलना एक कला है,,,,,
सामने वाला गुस्से में है तो आप चुप रहिए,,,,
वह थोड़ी देर बाद खुद चुप हो जाएगा ,,,,,
लोगों के साथ सलूक करते वक्त याद रखिये कि आप तर्कशील प्राणियों के साथ नहीं, बल्कि भावनात्मक प्राणियों के साथ काम कर रहे हैं,,,,
रिश्ता दिल में होना चाहिए शब्दों में नहीं और नाराजगी शब्दों में होनी चाहिए दिल में नहीं।।,,,,,
हर किसी को खुश रखना शायद हमारे बस में न हो पर किसी को हमारी वजह से दुःख न पहुँचे यह तो हमारे बस में है ,,,,,
“श्रद्धा” ज्ञान देती है, “नम्रता” मान देती है, “योग्यता” स्थान देती है, तीनों मिल जाएँ तो व्यक्ति को हरजगह “सम्मान” देती हैं,,,,,