General Status in Hindi
बेगाना हमने तो नहीं किया किसी को… लेकिन जिसका दिल भरता गया वो दूर जाता गया ,,,,,
इज़्ज़त हमेशा इज़्ज़दार लोग ही करते हैं जिनके पास वो किसी दूसरे को क्या इज़्ज़त देंगे,,,,,
खुद को खराब कहने की ताकत नहीं है, इसलिए वो कहते हैं कि ज़माना खराब है ,,,,,
तुमने धक्का दिया हमें डुबोने के लिए, अंजाम ये रहा कि आज हम तैराक बन गए,,,,,
निंदा आकाश की ओर फेंके गये उस पत्थर के समान है, जो लौटकर उसी पर गिरता है, जिसने उसे फेंका था,,,,,
अजीब बात है कि दूसरे की मदद करने का समय किसी के पास नहीं है, पर दूसरे के काम में अड़ंगें डालने का समय सबके पास है,,,,,
रोज़ दर्पण में अपना चेहरा देखते वक़्त अपने चरित्र को भी देखने का प्रयत्न करें,,,,,
दूसरों को क्षमा करें, इसलिए नहीं कि वे क्षमा के काबिल हैं, बल्कि आप शांति के हकदार है,,,,,
आपका गुस्सा देखा था मैंने, काश मैं समझ जाता वो गुस्सा नहीं, आपका अपनापन है ! I love you dad,,,,,
जुबान सुधर जाए तो जीवन सुधरने में वक़्त नहीं लगता,,,,,
नाखून बढ़ने पर नाखून ही काटे जाते हैं, उँगलियाँ नहीं। इसी तरह रिश्ते में दरार आये तो दरार को मिटाइए, रिश्ते को नही,,,,
गलती तो हर इंसान से होती है, लेकिन उस पर कायम केवल मूर्ख ही रहते हैं,,,,,
मेरे बारे में अपनी सोच को थोड़ा बदलकर देख। मुझसे भी बुरे है लोग, तू घर से निकल के तो देख,,,,,
ग़लती’ चीज़ों को अलग तरीके से करने का ढंग मात्र है,,,,,