Friends Status in Hindi
वो दिल ही क्या जो वफ़ा ना करे, तुझे भूल कर जिएं कभी खुदा ना करे, रहेगी तेरी दोस्ती मेरी जिंदगी बन कर, वो बात और है, अगर जिंदगी वफ़ा ना करे.,,,,,
हमने अपने नसिब से ज्यादा अपने दोस्तो पर भरोसा रखा है, क्यु की नसिब तो बहुत बार बदला है, लैकिन मेरे दोस्त अभी भी वहि है,,,,,
कितनी छोटी सी दुनिया है मेरी, एक मै हूँ और एक दोस्ती है तेरी,,,,,
सच्चे दोस्त कभी गिरने नही देते ।ना किसी की नजरो मै और ना किसी के कदमो मे,,,,,
तुम सिखाओ अपने दोस्तों को हथियार चलाना हमारे दोस्त तोह पहले से ही बारूद है,,,,,
मोहब्बत को धोखा दोस्ती को प्यार मानता हु जो भी भाई बोल दे उसे जिगरी यार मानता हु,,,,,
अपनी एक ही पहचान है हस्ता चेहरा शराबी आँखें नवाबी शान और दोस्तों के लिए जान,,,,,
ज़िन्दगी लम्बी है, दोस्त बनाते रहो, दिल मिले न मिले हाथ मिलाते रहो,,,,,
ना किसी से जलते है ना किसी से डरते है हम लड़कियों पर नहीं अपने दोस्तों पर मरते है,,,,,
हमने अमीरो से दोस्ती नहीं की दोस्तों से अमीर हुए हैं,,,,,
इक भाई है जिससे मुझे प्यार है वह कोई और है मेरा अनमोल यार है,,,,,
दोस्ती ऐसी होनी चाहिए लोग देखते ही बोले आ गए दोनों आज जाने कोनसा कांड करेंगे,,,,,
हँसने से ज़्यादा रोने में जो साथ दे वही सच्चा दोस्त है,,,,,
बेवजह है तभी तो दोस्ती है , वज़ह होती तो साजिश होती.,,,,,