Flirt Status for WhatsApp
तेरे आँखों पर आई हुई बालो की लट जब तू कानो की पीछे सारती है, मम्मी कसम कह रहा हु आधी जान तो तू मेरी वही मार डालती है,,,,,,
सुनो पगली तेरे मेरे दरमियान जो फासला है उन्हें मिटाने का वक़्त आ गया है, क्योंकि मेरी जान अब तेरे घर बारात लेके आने का वक़्त आ गया है,,,,,,
हम तो जमाने मेँ यूँ ही बेवफा के नाम से,,,,,
डिअर क्रश में तुझको चाहू तू किसी और को चाहे भगवान करे तू जिसे चाहे वो किसी और को चाहे,,,,,
जाने अनजाने ये तूने क्या कर दिया तेरी मासूम सी अदाएं आहे-हाय ये निगाहें और तेरे बात करने के अंदाज़ का ये दिल तो,,,,,,
सुन पगली जवानी तो सिर्फ़ दो दिन की कहानी होती हैं, पर तेरा मेरा,,,,,,
पगली इतनी दिलक़श आँखें होने का ये मतलब तो नही कि जिसे देखो उसे बरबाद कर दो,,,,,,
शुक्र है तुम मेरी ज़िन्दगी में हो, तुमसे यह दुनिया मुझे खूबसूरत नजर आती है,,,,,
सुन पगली शायद खुदा ने तुझे फ़ुरसत से बनाया होगा वरना हमें भी,,,,,
देख पगली जब तुम बोलती जाती हो, बस बोलती जाती हो और बोलती जाती हो क़सम से बहुत स्वीट एंड क्यूट लगती हो,,,,,,
तुम्हारा दीदार और वो भी आँखों में आँखें डालकर उफ्फ्फ्फ्फ़ ये कशिश,,,,,,
मेने तुझे अपनी आदत बनाई है और दिल ने कहा अच्छी आदत बदलनी नही चाहिए,,,,,
चलो पूरी कायनात का बँटवारा करते है, तुम सिर्फ मेरे बाकी सब तुम्हारा|।।,,,,,,
जब भी मैं तुमसे दूर होता हूँ, मुस्कुराते हुए तुम्हारे पुराने मेसेज और चिट्ठियां दोबारा दोबारा पढता हूँ, हाँ, तुमसे इतना प्यार करता हूँ मैं,,,,,,
बुजदिल हें वो लोग जो मोहब्बत नहीं करते, बहुत हौसला चाहिए बर्बाद होने के लिए|,,,,,
अगर मैं हर वक़्त तुम्हारे ही ख्वाब देख सकता तो मैं कभी नहीं जागना पसंद करता|,,,,
कभी कभी किसी का ध्यान आकर्षित करने का सबसे बेहतर तरीका उस व्यक्ति पर ध्यान ना देना ही होता है,,,,,
एक झूठे व्यक्ति को हमेशा अच्छी याददाश्त की जरुरत होती है,,,,,,
खूबसूरती तेरी लोगो को दीवाना बनाती हैं, धुप में मानो ठंडक दे जाती हैं, सलामत रहे तेरे होंठो पर हंसी, क्युकी ये हंसी ही तुझको चाँद की तरह खिला जाती हैं,,,,,,