Flirt Status in Hindi
पगली मुझे ऐसी लड़की चाहिए, जो,,,,,
उससे भी ज्यादा दुनिया में और भी सुंदर लडकिया मिलेगी लेकिन उसकी तरह दिल से अच्छी इस दुनिया में एक भी नही मिलने वाली,,,,,,
अगर आज किसी राधा को कृष्ण नहीं मिल रहा हो, तो बता दूँ बचपन में मम्मी मुझे प्यार से कान्हा ही कहती थी|,,,,,,
दिवाने मस्ताने जैसी फीलिंग आती है जब वो नजदीक आकर कहती है, जानू तुम थोड़े अजीब हो, लेकिन मेरे हो,,,,,,
काश मेने तुझे बचपन में ही मांग लिया होता पगली क्योंकि बचपन में सिर्फ मेरे रो देने से मेरे माँ बाप मुझे सब कुछ ला कर दे देते थे,,,,,
वो दिन कब आएगा जब सुबह उसकी प्यारी आवाज मेरे कानों में सुनाई देगी अजी उठो ना, देखो कितना लेट हो गया है, उठो जल्दी, में चाय रख देती हूं,,,,,
आये पगली, तू मुझे भूल सकती है लेकिन में तेरी तरह मतलबी नही,,,,,,
क्यों बार बार देखती हो, आईने को तुम नजर लगाओगी क्या, मेरी इकलौती मोहब्बत को,,,,,
सुन पगली में किसी पीपल के पत्ते की तरह नही हु, जो किसी मौसम में गिर जाऊंगा, में मेहँदी के पत्ते की तरह हु, जो खुद को मसल कर तेरी ज़िन्दगी को रंगों से भर दूंगा,,,,,,
गवाह तो कोई नही है मगर मैडम लेकिन मेरे दिल की चोरी तो तुमने ही की है|,,,
उसका दिल किसी के लिए है या नही ये पता नही मुझे लेकिन मुझे प्यार है उससे और सिर्फ उससे,,,,,,
प्यार मतलब तेरा हँसना और मेरा फसना|,,,,,,
तेरा हँसना था ऐसा की जैसे रेगिस्तान में पानी मिलने जैसा|,,,,,,
खुद का भी ख्याल रखा करो, क्योंकि मेरे पास तुम्हारे जैसी और कोई नही,,,,,
लाइफ में कभी कभी ऐसे लोग भी आते है जिन्हें तुम्हारे पास्ट में क्या हुआ उससे कोई लेना देना नही होता बस पूरा फ्यूचर तुम्हारे साथ बिताना रहता है,,,,,,
तुम क्या अंदाज लगावोगे मेरीवाली का, एक बार रस्ते से चले तो पुरे पोकेमोन अपने आप चले आते है,,,,,,
सब कुछ बदल गया है लाइफ में, लेकिन तुझे याद करने की और तुझसे प्यार करने की आदत आज तक नही बदली,,,,,,