Filmy Status for WhatsApp
होश वालों को खबर क्या बेखुदी क्या चीज़ है, इश्क़ कीजिए फिर समजिये जिंदगी क्या चीज़ है !!!!,,,,
शिक़वा नहीं किसी से किसी से गिला नहीं, नसीब में नही था जो हमको मिला नहीं !!!!,,,,
भीगी भीगी सड़को पे मैं तेरा इंतेजार करू, धीरे धीरे दिल की जमीन को तेरे नाम करू !!!!,,,,
तुमसा कोई प्यारा कोई मासूम नहीं है, क्या चीज हो तुम खुद तुम्हे मालुम नहीं है !!!!,,,,
उमर भर के लिए तू आ मेरा साथ दे दे, तेरा हो जाउंगा मैं हाथों में हाथ दे दे !!!!,,,,
आँखों से तूने ये क्या कह दिया, दिल ये दीवाना धड़कने लगा !!!!,,,,
दिल क्यूँ ये मेरा शोर करे, इधर नहीं, उधर नहीं, तेरी और चले !!!!,,,,
जीने लगा हूँ पहेले से ज्यादा, पहेले से ज्यादा तुम पे मरने लगा हूँ !!!!,,,,
दर्द दिलों के कम हो जाते, मैं और तुम गर हम हो जाते !!!!,,,,
आज का काम कल पर छोडूंगा, तो आज बुरा मान जाएगा !!!!,,,,
हम शरीफ क्या हुए, पूरी दुनिया बदमाश हो गई !!!!,,,,
दिल तो सबके पास होता है, पर सब दिलवाले नहीं होते !!!!,,,,
थोडा सा प्यार हुआ है थोडा है बाकी, हम तो दिल दे चुके है बस तेरी हाँ है बाकी !!!!,,,,
धीरे धीरे से मेरी जिन्दगी में आना, धीरे धीरे से दिल को चुराना !!!!,,,,
भरोसा भी है, हिम्मत भी है और ताकत भी, और पागलपन हद से भी ज्यादा !!!!,,,,
हीरो मरने के बाद स्वर्ग जाता है, और विलन जीते जी स्वर्ग पाता है !!!!,,,,
जिनके घर शीशे के होते है, वो बत्ती बुझा के कपडे बदलते है !!!!,,,,
जिस स्कुल में तूने ये सब सिखा है ना, उसका हेडमास्टर आज भी मुझसे ट्यूशन लेता है !!!!,,,,
दोस्त फेइल हो जाए तो दुःख होता है, लेकिन दोस्त फर्स्ट आ जाये तो ज्यादा दुःख होता है !!!!,,,,
रोना चाहे रो ना पाये दिल कितना मज़बूर है, किसे पता है कौन बताये रब को क्या मंजूर है !!!!,,,,
मैं उन में से हूँ जो, मछली को भी डुबो डुबो के मार सकता हूँ !!!!,,,,
मेरे बारे में इतना मत सोचना, दिल में आता हूँ समझ में नहीं !! !!,,,,
मेरे साथ कुछ भी करने का, मेरा इगो हर्ट नहीं करने का !!!!,,,,