Filmy Status in Hindi
जब यार करें परवाह मेरी, मुझे क्या परवाह इस दुनिया की !!!!,,,,
तुमसे मिलना, बातें करना, बड़ा अच्छा लगता है !!!!,,,,
एक प्यार का नगमा है मौजो की रवानी है, जिंदगी और कुछ भी नहीं तेरी मेरी कहानी है !!!!,,,,
कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है, की जैसे तुझको बनाया गया है मेरे लिए !!!!,,,,
आज फिर तुम पे प्यार आया है, बेहद और बेशुमार आया है !!!!,,,,
दर्द में भी ये लब मुस्कुरा जाते है, बीते लम्हें हमें जब भी याद आते है !!!!,,,,
बिन कुछ कहे बिन कुछ सुने हाथो मे हाथ लिये, चार कदम बस चार कदम चल दो ना साथ मेरे !!!!,,,,
लग जा गले की फिर ये हसीं रात हो ना हो, शायद फिर ईस जन्म में मुलाकात हो ना हो !!!!,,,,
बातें ये कभी ना तू भूलना, कोई तेरे खातिर है जी रहा !!!!,,,,
तुम जो आये जिन्दगी में बात बन गई, इश्क मजहब, इश्क मेरी जात बन गई !!!!,,,,
इक ख़ुशी की तलाश में थे, कितने गम हमको तड़पा गए !!!!,,,,
अजीब दास्ताँ है ये, कहाँ शुरू कहाँ ख़तम, ये मंज़िले है कौन सी, न वो समझ सके न हम !!!!,,,,
भीगी भीगी सडकों पे मैं तेरा इन्तेजार करूँ, धीरे धीरे दिल की जमीं को तेरे ही नाम करूँ !!!!,,,,
नजर जो तेरी लागी मैं दीवानी हो गई, मशहूर मेरे इश्क की कहानी हो गई !!!!,,,,
दर्द में भी ये लब मुस्कुरा जाते है, बीते लम्हें हमें जब भी याद आते है !!!!,,,,
तेरी उम्मीद तेरा इंतज़ार करते है, ए सनम हम तो सिर्फ तुमसे प्यार करते है !!!!,,,,
आये हो मेरी जिन्दगी में तुम बहार बन के, मेरे दिल में यूँ ही रहना तुम प्यार प्यार बन के !!!!,,,,
भूलेगा दिल जिस दिन तुम्हे, वो दिन जिन्दगी का आखरी दिन होगा !!!!,,,,
तुमसे मिलना बाते करना, बड़ा अच्छा लगता है !!!!,,,,
तू मेरा मिलना समज लेना इक सपना था, तुजको तो मिल ही गया जो तेरा अपना था !!!!,,,,