Father Status for Twitter
पापा, मैं तुम्हारे लिए ही जन्नत से आई हूं, सच ही कहा है सबने मैं आपकी ही परछाई हूं,,,,,
पिता के लिए बेटी भार नहीं, आधार होती है जीवन का,,,,,
पिता के लिए बेटी होती है परी, घर के खुशियों की होती है कली,,,,,
अपनी परी रानी के लिए न जाने कितनी परेशानियां सहता है पिता, अपनी गुड़िया की खुशी के लिए कठिनाइयों के ताप में तपता है पिता,,,,,
पिता की लाडली गुड़िया रानी, दिल की होती है बड़ी सयानी,,,,,
काश पापा मैं कभी बड़ी नहीं होती, तो आज आपकी परी रानी कभी पराई नहीं होती,,,,,
क्यों शादी के बाद पापा की परी हो जाती है पराई, कल भी थी आपकी बेटी, आज भी है आपके नेत्रों की ज्योति,,,,,
क्यों मायके की चौखट लांघते, आपने छुड़ा ली अपनी उंगली, मैं कल भी आपकी बेटी थी, आज भी और कल भी आपकी बेटी ही रहूंगी,,,,,
बेटी के नजरों में पापा ही हीरो होते हैं, जो उसके हर दुख और दर्द को जीरो कर देते हैं,,,,,
बेटी की जिंदगी में पिता की जगह कोई नहीं ले सकता,,,,,
ससुराल में जब भी पिता का जिक्र आता है, बेटी का दिल भर आता है। दूर रहकर भी एक-दूसरे की फिक्र, कुछ ऐसा ही होता है बाप-बेटी का प्यार,,,,,
बेटी के दिल की बात पिता एक पल में लेते हैं समझ, क्योंकि बेटी और पिता का रिश्ता ही अनूठा होता है,,,,,
पिता के लिए बेटी कभी-कभी मां, तो कभी छोटी-सी गुड़िया बन जाती है,,,,,
पिता के आशीर्वाद के बिना किसी भी कामयाबी के कोई मायने नहीं होते,,,,,
बेटियां सबके नसीब में कहां होती हैं, वह वहीं होती हैं, जहा खुदा का घर होता है,,,,,
बेटी जैसे-जैसे बड़ी होती है, पिता खुद को बेटी के और करीब पाता है। इसीलिए तो बेटी के जाने के बाद, सबसे ज्यादा गम पिता को होता है,,,,,
बाप-बेटी का रिश्ता होता है अनोखा, बिन कहें ही जान लेते हैं एक दूजे के मन की बात,,,,,
बिना बोले बेटी की जरूरतें जिसने की हैं पूरी, उसके बिना बेटी की जिंदगी है अधूरी,,,,,
न जाने बेटी की खुशी के लिए कितने सामानों को जोड़ते हैं पिता, बेटी को सुखी करने के लिए न जाने कितने चक्रव्यूहों को तोड़ने हैं पिता,,,,,
जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, बेटी को समझ में आता है पिता का प्यार, इसलिए समय के साथ पिता के लिए बेटी के दिल में बढ़ता है अनुराग,,,,,