Father Status For Instagram
पिता वह इंसान होता है, जो बच्चे को गिरकर उठना सिखाता है,,,,,
दुनिया का सबसे बड़ा योद्धा पिता होता है और वही बच्चों को योद्धा बनना भी सिखाता है,,,,,
पिता वह होता है, जो संतान की हर गलती को माफ करके गले लगा लेता है,,,,,
अनुशासन की पहली शिक्षा जो सिखाता है, वह है मेरे पिताजी,,,,,
पिता के गुस्से को उनका गुस्सा समझकर उनसे न हो दूर, यह तो उनका प्यार है, जो गुस्सा बनकर हमें जीने की राह दिखाता है,,,,,
जो अपने दर्द को छिपाकर बच्चे के होंठों पर मुस्कान लाता है, वो है पिता,,,,,
जिंदगी की हर बाजी को जो जीतना सिखाता है, शतरंज की हर चाल को जो चलना सिखाता है, वह है मेरे पापा,,,,,
पिता को अगर गुरु मान लो, तो जीवन की सारी कठिनाइयों से लड़ने का हुनर सीख जाओगे,,,,,
ससुराल में सबने पूछा बहु दहेज में क्या-क्या लाई है, पर क्या किसी ने कभी पूछा, तू अपने पीछे बाबा का प्यार छोड़ आई है।,,,,,
किस्मत वाले होते हैं, जिन्हें बेटियां नसीब होती हैं, सच ही तो है, उन्हें ही असली मोहब्बत नसीब होती है,,,,,
बेटियां तो सिर्फ बांहें पसारें देती हैं प्यार-दुलार, फिर क्यों जमाना उनसे छीन लेता है अपनों का प्यार,,,,,
एक मीठी-सी मुस्कान होती है बेटी, पराये घर की पहचान होती है बेटी,,,,,
धन तो पराया होता है, लेकिन बेटी नहीं होती है पराई, इसलिए मां-बाप बिना रोए नहीं कर पाते हैं उसकी विदाई,,,,,
पराया करने के बाद भी पिता के लिए नहीं होती बेटी पराई, काश! यह सब समझ लेते तो कोई बेटी आग में नहीं जाती जलाई,,,,,