Father Status for WhatsApp
मेरी खुशी के लिए दुनिया से टकराने की हिम्मत रखने वाले इंसान हैं, मेरे पिताजी,,,,,
मेरी ताकत, मेरी हिम्मत, मेरी शान हैं मेरे पापा,,,,,
पिता के बिना जिंदगी वीरान है,सफर तन्हा और राह सुनसान है।वही मेरी जमीं वही आसमान है,वही खुदा वही मेरा भगवान है,,,,,
मुझे छांव में बिठाकर,खुद जलते रहे धुप में।मेरे पैरों में कांटे कभी न चुभे,मगर तुम्हारे तलवों में छाले मिले।तुम सफर में हर दम साथ रहे, तभी मुझको मंजिल मिली हैप्पी फादर्स डे,,,,,
यू तो दुनिया के सारे दर्द हंस कर झेल लेता हूं, मगर जब भी आपकी याद आती है, आंखों में आए आंसुओं को रोके नहीं पाता हूं,,,,,
मतलब की इस दुनिया में वह पिता ही तो है, जो औलाद को बेमतलब प्यार करता है,,,,,
दिल के हर कोने में है आपके होने का आभास, पर आपके हाथों की वह थपकी, दूर रहकर भी कराती है आपके पास होने का एहसास,,,,,
मन की बात जो पल में जान ले, आंखों से जो हर बात पढ़ ले। दर्द हो या खुशी, हर बात को पल में जान ले। पापा ही तो है, जो आपको बेपनाह प्यार दे,,,,,
हर दर्द खुद सहकर, जिसने मुझे रखा है हर गम से महफूज, वह हैं मेरे पापाजी,,,,,
घर में पूजा-कीर्तन करके क्या करोगे, जब भगवान को ही वृद्धाश्रम छोड़कर आए हो,,,,,
जो हर परिस्थिति में हंसते और हंसाते रहते हैं, वह हैं मेरे पापाजी,,,,,
मेरी जिंदगी का पहला और आखिरी सच्चा दोस्त हैं मेरे पापा,,,,,
जिससे सब कुछ पाया है, जिसने सब कुछ सिखाया है, शत शत प्रणाम उस प्यारे पिता को,,,,,
मुझसे भी ज्यादा मुझे पहचाने वाले शख्स हैं, मेरे पापा,,,,,
मेरी पहचान, मेरा वजूद सिर्फ आपसे ही है पापा,,,,,
जिस मंजिल और खुशी का सपना हम देखते हैं, उसे पूरा सिर्फ पाप ही करते हैं।,,,,,
मेरी नजर में दुनिया के सबसे ताकतवर और हिम्मती इंसान हैं मेरे पापा जी,,,,,
हंसते हैं, हंसाते हैं, जब रूठ जाता हूं, तो मुझे मनाते हैं पापा।,,,,,
आप बदल सकते हैं, पर जो नहीं बदलता वो है पापा का प्यार,,,,,