Father Status in Hindi
पापा के सबक को जब-जब मैंने नहीं सुना, तब-तब मुसीबतों का पहाड़ मुझ पर टूटा, जब सबने साथ देने से कर दिया इनकार, तब पिता के कांपते हाथों ने ही दिया था सहारा,,,,,
दुनिया के तानों ने जब-जब की मुझे गिराने की कोशिश, पिता के मजबूत हाथों ने थामा है हाथ मेरा,,,,,
आपकी जिस सख्ती से थी नफरत, आज उसी पर प्यार आता है, काश! आज फिर से आपकी मिलती डांट, तो फिर तस्वीरों से न करनी पड़ती बात,,,,,
पिता उस दीये की तरह हैं, जो खुद जलकर, औलाद का जीवन रौशन करते हैं,,,,,
रब से है बस एक ही दुआ, मेरे पापा रहे सदा खुश, दूर रहे उनसे हर बदुआ,,,,,
जिंदगी के हर तूफान में जो कभी नहीं छोड़ता है साथ, वह हैं मेरे पापा,,,,,
कभी गुस्सा, तो कभी प्यार, यही है पापा के प्यार की पहचान,,,,,
मेरा वजूद, मेरी पहचान, मेरी जिंदगी सब आपसे ही है पापा,,,,,
जिस हाथ को थामकर सीखाया था चलना कभी, आज कैसे गए भूल हम उन कांपते हाथों को थामना,,,,,
सब खरीद सकते हो मतलब की इस दुनिया में, मगर कहां से खरीदोगे पिता का निःस्वार्थ प्यार,,,,,
वह पापा ही तो है, जो बचपन में हमें हंसाने के लिए कभी हाथी, तो कभी घोड़ा बन जाते थे,,,,,
जेब खाली होने पर भी, जिन्होंने पूरी की मेरी हर फरमाइश, वह हैं मेरे पापाजी,,,,,
पिता बरगद का वह पेड़ है, जो सिर्फ देना जानता है,,,,,
जिंदगी के लिए जो खुशी का रास्ता बनाता है, वह पिता ही होता है,,,,,
जिसने हर दुआ में मेरी कामयाबी मांगी, वह है मेरे पिताजी,,,,,
अनुशासन का दूसरा नाम है पापाजी,,,,,
जिनके आदर्शों ने दिखाई मुझे हरदम सही राह, वह हैं मेरे पापा,,,,,
मेरी शोहरत, मेरे पिताजी की बदौलत है,,,,,
जिस शख्स ने मेरी जिंदगी में रंग भरने के लिए अपने जिंदगी को बेरंग किया है, वह है मेरे पापाजी,,,,,
मेरी पहचान मेरे पिता के बिना अधूरी है,,,,,
रब की रहमत और उनके अमृत फल का वरदान है पिताजी,,,,,
मुसीबत के समय जो सबसे पहले आकर हाथ थामता है, वह हैं पापा,,,,,