Emotional Status for Twitter
हमने मिटादिया सारी जगह से उसका नाम बस दिल से मिटाना रहगया|,,,,,,
इस आह से छोड़ जाऊंगा ये दुनिया के शायद मेरा मरना ही काम आ जाये|,,,,
सब ही इंसान हैं कुछ ज़ख़्म देते हैं और कुछ ज़ख़्म भरते हैं|,,,,,
अभी तो ठीक से उसको जाना भी नहीं था और वो जाने की बात करते हैं,,,,
आज लगता हैं बेवफा ज़ख़्म भरते हैं, अभी तो ठीक से उसको जाना भी नहीं,,,,,
ये भी एक तमाशा है, इश्क और मोहब्बत में, दिल किसी का होता है और बस किसी का चलता है,,,,,
ये भी एक तमाशा है, इश्क और मोहब्बत में, दिल किसी का होता है और बस किसी का चलता है,,,,,,
टूटे मक़ान वाला, दिल में ताजमहल रखता हूँ, बात गहरी मगर अल्फ़ाज़ सरल रखता हूँ,,,,,,
सुना है आज उस की आँखों मे आसु आ गये, वो बच्चो को सिखा रही थी की मोहब्बत ऐसे लिखते है|,,,,,,
कल रात मैंने अपने सारे ग़म, कमरे की दीवार पर लिख डाले, बस फिर हम सोते रहे और दीवारे रोती रही|,,,,,
क़यामत के रोज़ फ़रिश्तों ने जब माँगा उससे ज़िन्दगी का हिसाब, ख़ुदा, खुद मुस्कुरा के बोला, जाने दो, मोहब्बत की है इसने|,,,,,
हुस्न वाले जब तोड़ते हैं दिल किसी का, बड़ी सादगी से कहते है मजबूर थे हम|,,,,,
इरादा कत्ल का था तो मेरा सर कलम कर देते, क्यू इश्क मे डाल कर तुने हर साँस पर मौत लिख दी|,,,,,,
Emotional Status, Emotional Status in Hindi, Emotional Status For WhatsApp, Emotional Status For Instagram, Emotional Status For Facebook, Emotional Status For Twitter