Emotional Status For Instagram
उसके दिल पर भी, क्या खूब गुज़री होगी, जिसने इस दर्द का नाम, मोहब्बत रखा होगा,,,,
शर्मिंदा करते हो रोज, हाल हमारा पूँछ कर, हाल हमारा वही है जो तुमने बना रखा है,,,,,,
मुझे मंजूर थे वक़्त के सब सितम मगर, तुमसे मिलकर बिछड़ जाना, ये सजा ज़रा ज्यादा हो गयी,,,,,,
तू मांग तो सही अपनी दुआओ मे बददुआ मेरे लिए मै हंसकर खुदा से आमीन कह दूंगा,,,,
वो बड़े ताज्जुब से पूछ बैठा मेरे गम की वजह, फिर हल्का सा मुस्कराया, और कहा, मोहब्बत की थी ना,,,,,
मजा चख लेने दो उसे गेरो की मोहबत का भी, इतनी चाहत के बाद जो मेरा न हुआ वो ओरो का क्या होग,,,,,,
एक याद है तेरी जो सम्भाली नहीं जाती, एक क़र्ज़ लिया जो अदा हो नहीं सकता,,,,,
बिछड़ने वाले तेरे लिए, एक मशवरा है, कभी हमारा ख्याल आए, तो अपना ख्याल रखना,,,,,,
मैं क्यूँ कुछ सोच कर दिल छोटा करूँ, वो उतनी ही कर सकी वफ़ा जितनी उसकी औकात थी|,,,,,
उसने कहा था आँख भरके देखा करो, अब आँख भर आती हैं पर वो नज़र नहीं आती|,,,,,,
अब नींदसे कोई वास्ता नहीं| मेरा कौन हैं, ये सोच सोच के रात गुज़र जाती हैं|,,,,,
साँसोका टूटजाना तो आमबात हैं, जहा अपने बदलजाये मोत तो तब आती हैं,,,,,,
आज लगता हैं सारा जाहा वीराना हमको, जैसे चमन में फूल खिलना बंद हो गए|,,,,,,